Breaking
11 Nov 2025, Tue

क्रिकेट सट्टे में महावीर वार्ड के 2 आरोपी गिरफ्तार

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक के द्वारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दिनांक 14/11//2021 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि पॉलिटेकनिक कॉलेज के पीछे सिवनी में कुछ व्यक्ति वर्ल्डकप टी 20 क्रिकेट मैच में चौके छक्के, कैच आउट, रन आउट पर रूपये पैसो का दाँव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे है।

उक्त सूचना की प्राप्ती पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी श्रीमति पारूल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को मय पुलिस स्टाफ के मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबीर के द्वारा बताए गए स्थान पॉलिटेकनिक कॉलेज के पीछे घेराबंदी कर दबिश दी गई। जहाँ पर दो व्यक्ति मोबाइल पर टी 20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में चौके छक्के, कैच आउट, रन आउट पर रूपये पैसो का दाँव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें हिकमातमली से पकड़ा गया। पकडे गए दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर एक व्यक्ति के पास नगदी 38,000/- रूपये एवं एक मोबाईल वी90 एवं दूसरे व्यक्ति के पास से 2000/- रूपये नगदी एवं एक मोबाईल फोन वीवो कंपनी का एक सट्टा पट्टी, एक डाट पेन, एक कार्बन का टुकड़ा एवं एक मोबाईल मिला जिसे विधिवत जप्त कर दोनों सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली सिवनी में धारा 4(क) सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी में – (1) युवराज पिता ओमकार सिंग राजपूत निवासी महावीर वार्ड सिवनी । (2) अरविंद पिता स्व. नारायण प्रसाद श्रीवास्तव निवासी महावीर वार्ड सिवनी।

जप्त संपत्ति में – (1) नगद रकम 40,000/- रुपये। (2) 02 नग एंड्रॉयड मोबाइल फोन कीमती 30,000/-रुपये। कुल मशरूका – कुल 70 हजार रुपये मात्र ( 70,000/- रुपये ) ।

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक महादेव नागोतिया सउनि संजय यादव, : प्र.आर. 169 सुरेश सोनी, प्र. आर. 359 मनीराम चंद्रवंशी प्र. आर. 24 जगदीश घोडेश्वर, आर. 134 अमित रघुवंशी, आर.553 शिवम बघेल, आर. 518 अंकित देशमुख आर. 381 आत्माराम सिमोनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *