सिवनी। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा विगत माह 06 सितंबर 2021 को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी, जिसमें अधिकारियों ने 12 सूत्रीय मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था, जिसमें टेबलेट के वर्जन में सुधार एवं स्टेबलेट नया देने का आश्वासन, टेबलेट में वर्जन के कारण ना होने वाले हितग्राहियों के भुगतान के कारण कार्यवाही नहीं की जायेगी, परंतु आज दिनांक तक किसी भी मांग का निराकरण नहीं किया गया है।
प्रांतीय निकाय के आव्हान पर न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मजबूर होकर टेबलेट संबंधी समस्या एवं आर्थिक अनार्थिक मांगों को लेकर सिवनी जिले के समस्त बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये है। ज्ञात हो कि बुधवार से कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान छेड़ा गया है, न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि पुरूष आधे कर्मचारी इस अभियान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा आधे आंदोलन में बैठे है, इसके अलावा महिला कर्मी पूर्णतः आंदोलन में सहभागी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।