सिवनी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी से राष्ट्रीय सेवा योजना (मुक्त इकाई) के स्वयंसेवक निहाल कृष्ण मिश्रा का प्रदेश स्तर पर आगाज इंटर्नशिप में चयन हुआ है। राष्ट्रीय सेवा योजना और मप्र शिक्षा विभाग तथा यूनिसेफ से मान्यता प्राप्त ‘आगाज’ बाल संरक्षण के लिए कार्य करती हैं, जिसमें किशोर एवं युवा बाल संरक्षण इंटर्नशिप 2021 के तहत बाल लैंगिक शोषण, बाल मजदूरी और बाल तस्करी को रोकने हेतु कार्य होता है। इसमें मध्यप्रदेश के लगभग 5 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा रजिस्ट्रेशन कर अपने विचार साझा किये तथा साथ ही पूछे गए सवालों के जबाव दिए, जिसमें से कुल 175 प्रतिभागी चयनित हुए। जिसमें से सिवनी जिले से निहाल कृष्ण मिश्रा का चयन हुआ है।
इस इंटरशिप में 3 माह तक सिवनी के अलग अलग क्षेत्रों में बच्चों और उनके माता-पिता केसाथ बातचीत कर यौन शोषण , बाल तस्करी तथा बाल मजदूरी रोकने के प्रयास करते हुए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इस सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव , एनएसएस जिला संगठक डॉ डी. पी. ग्वालवांशी, पूर्व एनएसएस अधिकारी डॉ डी. पी. प्रजापति , तथा वर्तमान एनएसएस अधिकारी डॉ गणेश मंतारे (बालक इकाई) ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

