सिवनी। नगर के पोस्ट ऑफिस से भैरोगंज सोमवारी चौक जाने वाले मार्ग में मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे सड़क किनारे लगा विशालकाय पेड़ भरभरा कर गिर गया।
इधर मंगलवार को तेज हवा से शहीद वार्ड क्षेत्र में कार के ऊपर गिरा पेड़
पेड़ के गिरते ही दलसागर तालाब के समीप उद्यानिकी के किनारे लगी चाट फुलकी की दुकान में खड़े ग्राहक व दुकानदारों में भगदड़ मच गई। आसपास की दुकानों में रखी चाट फुलकी भी बिखर गई। व कुछ टपरे क्षतिग्रस्त हो गए। यह तो अच्छा हुआ कि पेड़ के गिरने व पेड़ की मोटी शाख की चपेट में कोई नहीं आया। वहां खड़े लोग बाल-बाल बच गए। मंगलवार की शाम को बारिश के चलते चाट-फुलकी की दुकानों में सामान्य दिनों की तरह यहां भीड़ कम थी। पेड़ के गिरने के बाद काफी देर तक पोस्ट ऑफिस से भैरोगंज मार्ग अवरुद्ध रहा।
इन दिनों नगरवासी कहीं अत्यधिक मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली की तड़क से चिंतित हैं तो वही भूकंप के झटकों से परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसे में दलसागर तालाब के किनारे चौपाटी स्थल में मंगलवार की शाम को भरभरा कर पेड़ के गिरने से लोगों में दहशत मच गई।
वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यहां दुकान लगने से शांत क्षेत्र माने जाने वाले इस इलाके में मार्ग से गुजरने वालों को इटली डोसा सांभर नूडल्स आदि बनाने वालों की दुकान से मिर्ची का झार निकलता है जिससे यहां से गुजरने वालों की आंखों में लगता है। साथ ही इस मार्ग में इससे पूर्व दो हादसे भी हो चुके हैं। जिसमें एक बाइक चालक की मौत हो गई थी व वाहन भी पलट गया था। नागरिकों ने कहा है कि इसी मार्ग से कॉलेज व स्कूल जाने आने वाली छात्राओं का भी गुजरना होता है। जहां कुछ लोग सुबह-शाम को खड़े रहते हैं वह कुछ शराबी पीकर असमाजिक तत्व भी खड़े रहते हैं, जो आने जाने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें भी करते हैं। नागरिकों, अभिभावकों ने इस प्रकार की दुकानों को अन्यंत्र लगाने की मांग भी की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।