संतोष दुबे/सिवनी (ताजा समाचार)। जिले में इन दिनों भूकंप के लगातार झटके महसूस हो रहे हैं। जिला मुख्यालय के अनेक क्षेत्रों में भूकंप के झटके से नागरिकों में दहशत व्याप्त है। सोमवार को कई बार जमीन हिली। वही सोमवार को सुबह 7:49 बजे, व 10:35 तथा दोपहर 2:08 में आए भूकंप की जोरदार झटकों व ऑफ्टर शॉक से सभी परेशान हुए।
वहीं मंगलवार को भूकंप की चपेट में आए घायल नागरिकों को सावधानीपूर्वक बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि जब व्यक्ति को बाहर सुरक्षित निकाला जा रहा था तब मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में भूकंप की चपेट में आए जिस व्यक्ति को सावधानीपूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला गया, यह सब एक मॉकड्रिल की तैयारी का रूप था। भूकंप के समय किसी भी प्रकार की अनहोनी होने के बाद विभाग के द्वारा बचाव के कार्य किस प्रकार से किए जाएंगे इसकी मॉकड्रिल मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, आम नागरिक भी मौजूद थे। जिन्होंने जबलपुर और सिवनी की टीम द्वारा भूकंप आपदा से संबंधित तैयारी एवं बचाव कार्य का डेमोंसट्रेशन को देखा।
इंस्पेक्टर गौरीशंकर डोंगरे ने बताया कि इन दिनों भूकंप के झटके आ रहे हैं और ऐसे में एसडीईआरएफ की ओर से मॉकड्रिल किया गया।
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में भूकंप आपदा से संबंधित तैयारी एवं बचाव कार्य कर डेमोंसट्रेशन दिया गया। जिस पर लोगों को बिल्डिंग के गिरने व भवन दीवारों में फंसे हुए लोगों को किस तरह से और किन-किन उपकरणों के माध्यम से बचाया जा सकता है। इसके बारे में सूक्ष्मता से भी बताया गया। साथ ही खनिज विभाग की बिल्डिंग के ऊपर से एक व्यक्ति को सावधानीपूर्वक ऊपर से नीचे की ओर टीम द्वारा उतार कर डेमोंसट्रेशन का उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर कंपनी कमांडर एसडीईआरएफ संतोष कुमार, प्लाटून कमांडर एसडीईआरएफ सुश्री लक्ष्मी बगोठिया, एएसआई आनंद कौशल, ओमकार काकोडिया, इन्सटेक्टर जीएस डोंगरे, वीरन सिंह बघेल, हवलदार विजय कुमार व जबलपुर से धनेश्वर मेजर समेत बड़ी संख्या में टीम के कर्मचारियों ने आपदा से बचाव की तैयारी का मॉकड्रिल किया। कलेक्टर के निर्देश व एसडीएम के दिशानिर्देश पर यह मॉकड्रिल नगर के अन्य जगहों पर भी किया जाएगा।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

