Breaking
15 Oct 2025, Wed

थोक सब्जी मंडी से उठने वाली दुर्गंध से जब अधिकारियों को ढांकने पड़े मुंह हाथ और,,,

सिवनी। नागपुर रोड स्थित थोक सब्जी मंडी में गंदगी, अव्यवस्था, अतिक्रमण, दुकान कॉम्प्लेक्स की छत में वाहनों के कलपुर्जे, कबाड़ आदि की समस्या के चलते बीते दिनों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मंडी परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।

थोक सब्जी मंडी में गंदगी, बारिश का भरा पानी

मंगलवार को इस मामले की जांच करने के लिए नायब तहसीलदार संगम पटले व नगर पालिका परिषद सिवनी से अधिकारी, कर्मचारी मौके स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने यहां व्याप्त गंदगी अव्यवस्था को देखा ही साथ ही चहुओर और गंदगी और उठने वाली दुर्गंध से वे भी परेशान दिखे। अधिकारियों को दुर्गंध से बचने के लिए अपने हाथ मुंह नाक में रखने मजबूर होना पड़ा।

कॉम्पेलेक्स की दुकान के ऊपर छत में भारी मात्रा में रखा कबाड़

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक थोक सब्जी मंडी मैं उनके द्वारा की जा रही विभिन्न मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक वह धरने पर ही डटे रहेंगे।

थोक सब्जी मंडी में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जावे, प्रतिदिन सब्जी के अवशिष्ट को उठाने हेतु कचरा गाड़ी की व्यवस्था की जावे। पार्किंग में जल भराव को समाप्त कर समतलीकरण कर सीमेंटीकरण पार्किंग की व्यवस्था की जाये। शुद्ध पेयजल की नियमित व्यवस्था की जावे । सुलभ शौचालय 24 घंटे चालू रखा जाये, सुलभ शौचालय की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की जावे। रात्रि में संपूर्ण सब्जी मंडी में नियमित रूप से स्ट्रीट लाईट चालू रखी जावे, मंडी प्रागंण में आवारा जानवरों के प्रवेश की रोकथाम की जावे।

थोक सब्जी मंडी में जिन व्यापारियों को दुकानें आवंटित की गई है उन्हीं के द्वारा दुकाने लगाई जा रही है या नहीं इसकी जांच की जाये। जिन व्यापारियों द्वारा दुकाने लगाई जा रही हैं उनके द्वारा विधिवत टैक्स जमा किया जा रहा है या नहीं ? इसकी जांच की जाए। वही कॉम्पेलेक्स की दुकान के ऊपर छत में भारी मात्रा में रखा कबाड़ हटाया जाए व लापरवाही ओर सख्त कार्यवाही की जाए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *