सिवनी। ग्राम मेहराबोडी में सोमवार को समस्त ग्रामवासियों के साथ सिवनी शहर, केवलारी, बरघाट बालाघाट, लखनादौन और कटंगी से आए हुए अनेक भक्तों के साथ कजलियों का महापर्व धूमधाम के साथ मनाया गया व कजलियां का पूजन करके उनका विसर्जन किया गया। पश्चात सभी आए हुए अतिथियों का विशेष रूप से प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया।
सभी ने पुनः इस महापर्व में आने के लिए संकल्प लिया और अधिक धूमधाम से मनाने के लिए लोगों ने इस महापर्व के वैज्ञानिक स्वरूप को जाना आचार्य ने बताया कि यह महापर्व मुख्य रूप से किसानों के बीच में मनाया जाता है।
जब किसान अपने धान के रोपा से फुर्सत होकर और आगे आने वाले गेहूं की फसल को बहुत अच्छे से कर सके और धान की फसल भी बहुत अच्छी हो इस भाव से गेहूं के जवारे वो कर उनका पूजन करके भगवान का स्मरण करके और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं कि हमारा घर हमारा परिवार जिससे हम अपना जीवन चलाते हैं इसलिए यह छोरियों का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाते हैं।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

