सिवनी/खैरापलारी। खैरापलारी नगर के माताजी वाला मंदिर की अनुकंपा से श्रावण मास तक राम नाम के लेखन का कार्य स्थानीय भक्तजनों द्वारा किया गया। लेखन कार्य पूर्ण होने पर माता दिवाला के प्रांगण में जिसने सबसे ज्यादा लेखन कार्य में रूचि दिखाई और 1 महीने में सबसे ज्यादा लेखन का कार्य किया उसे पारितोषिक दिया गया।
प्रथम पुरस्कार कुमारी कुमकुम एवं मुस्कान चौरसिया द्वितीय पुरस्कार बनवारी लाल वैश्य तृतीय श्रीमती शिवकुमारी गोल्हानी चतुर्थ संतोष परते पांचवा प्रकाश लखेरा छठवां राजेश डहेरिया डूंडासिवनी सातवा कुमारी रानी संदीप दुबे पलारी आठवां रामप्यारी वरकडे पलारी राम नाम लेखन करने वाले भक्तों को पारितोषिक नारायण प्रसाद साहू नगर पलारी द्वारा दिया गया राम नाम का लेखन कार्य का उद्देश लोगों में भगवान राम के प्रति आस्था से जुड़े रखना है एवं लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य रखा गया था इसका दूसरा खंड नवदुर्गा में रखा जाएगा।
इस मौके पर माता दिवाला समिति के जगदीश प्रसाद चौरसिया, गणेश ठाकुर, गुलाब ठाकुर, जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष उमा प्रसाद ठाकुर, विष्णु शर्मा, मनोज ठाकुर, रमेश ठाकुर, प्रदीप चक्रवर्ती, मनोहर चक्रवर्ती, बालस्वरूप चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

