देखें, वीडियो
सिवनी। युवाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए तथा युवाओं में अच्छे संस्कार हो यह सब वृहद उद्देश्य को लेकर हरियाणा प्रांत के जिला झज्जर के गांव चिमनी निवासी 30 वर्षीय दीपक काटरे भारत के कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा साईकिल से करने निकल पड़े हैं।
रविवार 15 अगस्त 2021 को उत्साही युवक सिवनी जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के कुछ युवकों से मुलाकात की और उन्हें हमेशा उत्साहित रहने के साथ युवाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक, सजग रहने की बात कही।
दीपक 23 जुलाई से साइकिल से टिकरी बॉर्डर दिल्ली पहुँचे फिर अमृतसर, पठानकोट होते जम्मू कश्मीर पहुंचे। यहां वे 1 अगस्त से कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए निकले। वे अपनी यात्रा साइकिल से ही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइकिल से यात्रा करने पर मध्यप्रदेश में जब पहुंचे तो यहां उन्हें काफी अच्छा लगा। मध्य प्रदेश के लोग काफी अच्छे हैं और काफी सहयोगात्मक हैं।
उन्होंने बताया कि लगभग 30 अगस्त को वह कन्याकुमारी पहुंच जाएंगे। जहां उनकी यात्रा समाप्त होगी। साइकिल से यात्रा करने निकले दीपक ने बताया कि वे अपने साथ कुछ कपड़े रेनकोट ही लेकर निकले हैं और अकेले ही साइकिल यात्रा पर हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।