Breaking
14 Nov 2025, Fri

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नंदौरा में लगाये पौधे

सिवनी। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय राजमार्ग सिवनी नागपुर में स्थित ग्राम पंचायत नंदौरा में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम।

दिनांक 15 अगस्त 2021 को 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय सिवनी में ध्वजारोहण पश्चात् माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग सिवनी- नागपुर में स्थित ग्राम पंचायत नंदौरा में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान् पवन कुमार शर्मा, साहब, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान् चंद्रकिशोर बारपेटे साहब, मुख्य न्यायिक मजि0 श्रीमती सपना पोर्त मेडम जिला रजिस्ट्रार जिला न्यायालय श्रीमती संगीता पंद्राम मेडम, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्रीमती दीपिका तारन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट मैनेजर वेय सेंथिल कुमार एवं ठेकेदार हरिप्रसाद कौशिक व नंदौरा ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती कमला सनोडिया व नंदौरा ग्राम पंचायत के नागरिकगण उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते श्रीमान् सी0के0 बारपेटे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी द्वारा उपस्थित ग्रामीणवासियों को पंच ज कार्यक्रम के अंतर्गत अपने उद्बोधन में कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इनके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचाएं और अधिक से अधिक पौधारोपण करें। पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र कहा जाता है। वास्तव में यदि पेड़ नहीं होते तो धरती पर जनजीवन नहीं होता। यह हमारा कर्तव्य है कि पर्यावरण सुधार के लिये अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान् पवन कुमार शर्मा द्वारा वृक्षारोपण के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा गया कि पर्यावरण की सेहत के लिये दो कामो का निरंतर जारी रहना बेहद जरूरी है पहला स्वच्छता और दूसरा वृक्षारोपण। पर्यावरण के संरक्षण के लिये वृक्षारोपण अहम पहल है क्योंकि जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एक मात्र स्त्रोत एक वृक्ष ही है। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेगेें तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जावेगा। सड़क के किनारे खाली पड़ी जमीन पर वृक्षारोपण कर उन्हें ग्रीन वेल्ट बनाया जा सकता है इससे पर्यावरण में फैला प्रदूषण कम होगा और पर्यावरण की सेहत भी दुरूस्त होगी।

शासन प्रशासन एवं समाज को मिलकर वृक्षारोपण संस्कृति का विकास करना होगा जिसके फायदे कई स्तरों पर समाज को मिलेगा इससे रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे और सबसे अधिक महत्वपूर्ण जंगलों का विस्तार प्राणवायु के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि का भी संबल बनेगा। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के उद्बोधन समाप्त होने के पश्चात उनके द्वारा वृक्षारोपण स्थल पर जाकर पौधारोपण किया गया जिसमंे आम, कटहल, जामुन, अमरूद, आंवला, गुलमोहर आदि के पौधे लगाये गये। 

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *