सिवनी। मैं ग्राम लुधरवाडा रहती हूँ। मजदूरी का काम करती हूँ। आज दिनांक 19/04/24 के दोपहर 02/30 बजे केवलारी से ट्रेन से सिवनी आई थी। स्टेशन से मेरी भतीजी शिवानी बघेल ने मुझे मेरी बेटी ममता बघेल के घर आजाद वार्ड सिवनी में छोड़ा। करीबन आधे घंटे बाद दोपहर 03/00 बजे मेरे बेटे गणेश बघेल ने मुझे शंकर मढ़िया के सामने सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिये छोडकर चले गया। फिर मैं सब्जी खरीदकर नगरपालिका चौक पैदल आई तो वहां पर मुझे दो अनजान लडके मिले और मुझे कहने लगे कि माताराम थोडा साथ में चलो आगे बात करनी है कहकर नगरपालिका के बाजू वाली गली में ले गये।
फिर वहां से मुझे अपनी बातों में उलझाते हुये दुर्गा चौक से टिग्गा मोहल्ला शनि मंदिर के आगे, कल्लु किराना वाली रोड तरफ ले गये और कल्लु किराना की दुकान के पास पहुंचकर कहने लगे की माताराम समय खराब चल रहा है इतने जेवर पहन कर मत चलो। तो मैनें अपने जेवर सोने की एक दानी माला, एक सोने का गले का पैंडल, हाथ कि अंगुठी, कान के टांप्स निकालकर अपने पास रखे छोटे पर्स में रख लिये पर्स में मेरे 1500 रुपये रखे हुये थे। फिर एक लड़के ने पर्स लेकर एक सफेद रुमाल में बांधकर अपने पास रखे लाल रंग के थैले में रखकर मुझे दे दिये और एक लडका कहने लगा कि मेरा साथी बहुत भूखा है मैं इसको खाना खिलाकर लाता हूँ।
माताराम तुम यहीं बैठे रहना फिर करीब आधे घंटे के बाद जब दोनो नही आये तो मैनें थैले को खोलकर देखा तो सफेद रुमाल के अदंर कंकड पत्थर बंधे रखे हुये थे। फिर मैं अपनी बेटी ममता बघेल के घर गई और उसको घटना की पुरी बात बताई। मेरे साथ दो अजात लडको ने बातों में उलझाकर मेरे साथ धोखाधडी कर मेरे पुराने इस्तेमाली जेवर सोने की एक दानी माला, एक सोने का गले का पैंडल, हाथ कि अंगुठी, कान के टांप्स कुल कीमती 60,000 रुपये व नगदी 1500 रुपये ले लिये जो अपने लडके गणेश बघेल व बेटी ममता बघेल के साथ थाना रिपोर्ट करने आई हूँ। रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जाये।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।