सिवनी। जिले में अवैध रूप से गौ वंश के परिवहन और क्रय विक्रय पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा समय समय पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में 4 जुलाई 2021 को थाना कुरई के पुलिस स्टाफ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम पाटन के जंगल में एक बोलेरो पिकअप वाहन खड़ा है जिसमें क्रूरता एवं निर्ममता पूर्वक मवेशियों को ठूंस ठूंस कर भरा गया है। उक्त गायों को नागपुर की ओर कत्लखाने कत्ल करने की नियत से लेकर जा रहे है।
घटना की पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक, अति. पुलिस अधीक्षक सिवनी एसके मरावी एवं अनु. अधिकारी पुलिस बरघाट शशिकांत सरयाम को देने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी मनोज गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। सूचना से संदिग्ध वाहन एवं गौवंश को पकड़ने के लिये एक निजी वाहन से पुलिस स्टाफ ग्राम पाटन की ओर रवाना हुआ।
ग्राम पाटन के जंगल में जब पुलिस टीम पहुंची तब पुलिस को आया देखकर बोलेरो पिकअप वाहन के पास खड़े 2 व्यक्ति जो कि संभवतः वाहन के मालिक होगें वहाँ से अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गये।
उक्त पकडे गये पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 36 एफ 582 की तलाशी पर उक्त वाहन में अवैध रूप से गौवंश को ठूंस ठूंस कर निर्दयता पूर्वक भरा गया था। वाहन की तलाशी लिये जाने पर 9 नग गाय को क्रूरता पूर्वक भरा जाकर परिवहन किया जा रहा था। पकडे गये वाहन में से सभी जानवरों को सुरक्षा पूर्वक ग्राम रेडी के गौशाला में रखा गया।
उक्त वाहन में अवैध रूप से गौवंश परिवहन करते पाये जाने पर अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध थाना कुरई में क्रमश: अपराध क्रमांक 252/2021 धारा 4.6,9 म.प्र. गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनिय, 10 कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 6,7 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि.. 66/192 मो. व्ही. एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
जप्त संपत्ति में एक पिकअप वाहन क्रमांक एम. एच. 36 एफ 582, कुल 9 नग गाय शामिल है।
इस कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज गुप्ता, उनि रोहित ककोडिया, सउनि (का) मनीराम यादव, आरक्षक 612 सत्येन्द्र प्रतापति, आरक्षक 568 महेन्द्र परतेती, आरक्षक 489 अरूण पटेल, आरक्षक (चालक) 512 दिलीप कठौते का सराहनीय कार्य रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।