Breaking
20 Dec 2025, Sat

सीमांकन करने गई राजस्व टीम के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी,,,

सिवनी/धनोरा। राजस्व निरीक्षक पर रास्ता रोक कर धमकी और गाली गलौज के मामले पर घंसौर पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने को लेकर सिवनी जिले के राजस्व निरीक्षक संघ ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि लगातार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा शासकीय कर्मचारियों पर शासकीय कार्य के दौरान गाली गलौज और हमला करने की जो घटनाएं घट रही हैं उन पर पुलिस विभाग के द्वारा तत्काल कार्यवाही नहीं किए जाने से आपराधिक घटनाएं बढ़ रहे हैं।

शायद यही कारण है कि राजस्व निरीक्षक मंडल सिवनी के तमाम राजस्व निरीक्षको ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

पूरा मामला धनोरा तहसील के अंतर्गत ग्राम केवलारी से संबंधित है जहां न्यायालय तहसीलदार धनोरा के आदेश से दिनांक 23 जून 2021 को राजस्व निरीक्षक सुकमन कुलेश और हल्का पटवारी मुकुंद्र डेहरिया और सहयोगी पटवारी वैशाली यादव और ग्राम कोटवार के साथ राजस्व विभाग की टीम सीमांकन करने पहुंची थी। जहां ग्राम हींगवानी के नारायण पिता रामाधार गोल्हानी के द्वारा पहले तो सीमांकन में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की गई और किसी एक व्यक्ति को वहां पहुंचा कर फोन से सीमांकन रोकने के लिए राजस्व निरीक्षक को गाली और धमकाने की कोशिश की गई। जब इससे भी बात नहीं बनी तो उक्त व्यक्ति के द्वारा सीमांकन करके लौट रही राजस्व टीम को रोककर गालियां देकर जान से मारने की धमकी तक दी गई। साथ ही अपने साथ कुछ और व्यक्तियों को लेकर हाथों में डंडे लेकर मारने की कोशिश भी की गई। जिसको लेकर राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी के द्वारा तत्काल घंसौर थाना में जाकर लिखित शिकायत एफआईआर दर्ज करने दी गई। परंतु घंसौर पुलिस के द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पूरे मामले को अखबारों और टीवी चैनलों के माध्यम से जैसे ही खबर का प्रसारण हुआ इसके बाद 25 जून तारीख को घंसौर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई। और भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत 294, 341, 353, 506, 34 ,3(1) (द) ,3(1)(ध), 3(2)(Va) के तहत घंसौर थाने में मामला पंजीबद्ध कर दिया गया। परंतु घंसौर पुलिस के द्वारा उक्त मामले के आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। जिसको लेकर राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक संघ के द्वारा जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन में घंसौर पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि यदि इस तरीके से अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो राजस्व विभाग फील्ड पर कार्य कैसे करेगा। राजस्व निरीक्षक संघ ने अपने ज्ञापन के माध्यम से उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *