सिवनी/केवलारी। सिवनी मंडला राजमार्ग मे नगर के समीप वैनगंगा नदी पर बने पुल में सिल्ट, वेस्टेज मटेरियल के जमा होने से पुल के फ्लोरिंग में बने निकासी होल पूरी तरह बंद हो गए है। पानी निकासी के होल पाइपों के बंद होने से वर्षा का जल पुल के ऊपर वर्षा होने के साथ ही भर जाता है। मई 2021 से रुक रुक के शुरू हुई वर्षा से अनेक तिथियों को ऐसा मंजर देखने को आया कि बाहरी यात्री पुल के ऊपर पानी देख कर के रुक जाते है। लोकल आदमी के पुल के ऊपर से निकलने के बाद ही बाहरी लोग भरे जल के ऊपर से अपना वाहन निकाल पाते है।
वर्षा शुरू होने से बंद होने तक पुल का पूरा फ्लोर पूरी तरह जलमग्न रहता है। प्रशासन के जवाबदेह अधिकारी, सेतु निर्माण निगम और ठेकेदार पर ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति का निर्माण हो रहा है। ऐसी स्थिति बनने का भी प्रमुख कारण यह है कि वैनगंगा नदी में नवीन पुल निर्माण का ठेका ब्रिज कारपोरेशन मध्य प्रदेश शासन के द्वारा गुना की एक कंपनी को नवीन पुल निर्माण का ठेका दिया हुआ था। इस कंपनी ने पुल निर्माण के लिए पेटी में सिवनी के एक अन्य को पेटी में दे दिया है।
उक्त कंपनी सिवनी के द्वारा नवीन पुल के निर्माण का कार्य 2019-20 से प्रारंभ किया हुआ था। इसी बीच ठेकेदार की लापरवाही के कारण केवलारी की ओर से मार्ग और पुल को जोड़ने वाले स्थान पर रोड के नीचे से फाउंडेशन कौलेब्स कर दिया था ओर 6 मार्च 2020 से बड़े पुल का संपर्क सिवनी मंडला मार्ग के लिए आवागमन बंद कर दिया गया था। तभी ठेकेदार के द्वारा मिट्टी, मुरम कांक्रीट मटेरियल को पुल के ऊपर जमा करके रखा था। ठेकेदार के द्वारा पुल निर्माण का कार्य 01 अगस्त 2020 से पूर्णतः बंद किए हुए है 10 माह बीत जाने के बाद भी लौटकर नहीं देखा गया है। पुल के ऊपरी हिस्से के पानी निकासी होल को ना साफ किया गया है ना ही पुल को साफ कराया गया है। वेस्टेज मटेरियल के कारण पुल के ऊपर बने निकासी होल पूरी तरह बंद है जिसके चलते पानी कीचड़ ऊपर भर रहा है लेकिन अधिकारियों, ठेकेदार दिखायी नही दे रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।