सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा वर्तमान कोविड 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये अवैध कच्ची/देशी शराब बिकी/ परिवहन करने वालों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मरावी एवं एसडीओपी सुश्री पारूल शर्मा के निर्देशन में थाना डूण्डासिवनी द्वारा प्रथक प्रथक टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपीयों से कुल 30 लीटर हाथ भटटी महुआ कच्ची शराब कीमति 3000 रू एवं एक मोटर सायकिल कीमति 25000 रू जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध कार्यवाही की गई हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम गोलीटोला बाम्हनदेही का जंगल एवं नाला में लगभग 250 किलो लाहन नष्टीकरण किया गया है।
(1) संदीप उर्फ मंजन पन्द्रे निवासी आमाझिरीया थाना डूण्डासिवनी 06 लीटर, हाथ भटटी कच्ची महुआ शराब कीमति 600 रू., (2) श्रीमति रेणु विश्वकर्मा निवासी आमाझिरीया थाना डूण्डासिवनी – 06 लीटर हाथ भटटी कच्ची महुआ शराब कीमति 600 रू., (3) श्रीमति लीला बाई उईके निवासी बाम्हनदेही थाना डूण्डासिवनी हाथ भटटी कच्ची महुआ शराब कीमति 600 रू. 06 लीटर, (4) सोनू यादव निवासी गौण्डी मोहल्ला डूण्डासिवनी कच्ची महुआ शराब कीमति 500 रू. – 05 लीटर हाथ भटटी, (5) रामकुमार परते निवासी ग्राम कामता थाना कान्हीवाडा 07 लीटर हाथ भटटी कच्ची महुआ शराब कीमति 700 रू. एंव मोटर सायकिल कीमति 25000 रुपये है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।