सिवनी। जिले के कोरोना प्रभारी एवं प्रदेश के आयुष विभाग (स्वतंत्र प्रभार) एवं जलसंसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे की अध्यक्षता में शुक्रवार 28 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 1 जून से कोरोना कर्फ्यू को सुरक्षात्मक प्रतिबंधों के साथ खोले जाने के संबंध विस्तृत चर्चा की गई। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कर्फ्यू के हटाये जाने के उपरांत भी कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए सुझाव प्राप्त कर उस पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा अनलॉक के संबंध में विचार प्रस्तुत कर आमजनों, मजदूरों, कृषकों, छोटे फुटकर व्यवसायी के जीवनयापन तथा सुविधा एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं के साथ अनलॉक के संबंध अपने अपने प्रस्ताव दिये। जनप्रतिनिधियों द्वारा व्यवसायियों को अनिवार्यत: कोविड टीकाकरण कराने की बात करते हुए प्रतिष्ठान संचालित करने की अनुमति देने की बात कही गई। इसी तरह विवाह कार्यक्रमों का आयोजन भी सीमित संख्या में ही व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित किये जाने के प्रस्ताव दिए गए।
आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की भी समीक्षा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर भी उपस्थित अधिकारियों- जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर आमजनों जिसमें खासकर बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए की कार्ययोजना एवं जिलें में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य संसाधनों की जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री कावरे ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को आगामी समय में कोरोना संक्रमण से पूरी ताकत से निपटने हेतु सभी जरूरी इंतजाम एवं आवश्यक सामग्रीयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आवश्यक संसाधन जिनकी संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने में आवश्यक हैं उनके इस्टीमेन्ट तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिलें की स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए शासन स्तर से धन की कोई कमी नही रहेंगी।
मंत्री श्री कावरे जिले की रेड एवं यलो जोन वाली ग्रामपंचायतों की भी जानकारी प्राप्त कर रेड जोन वाली पंचायतों के लोगों का सघन स्वास्थ्य परीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु स्थानीयस्तर पर सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी जरूरी इंतजाम करने के भी निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।
उक्त बैठक में सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति रहीं।
44 हुए स्वस्थ, वहीं 15 नये मरीज मिलें, 308 एक्टिव केस – जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ रहें हैं। जिलें में एक्टिव केस की संख्या लगतार घट रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम से प्राप्त जानकारी अनुसार 28 मई को कुल 44 कोरोना मरीज स्वस्थ हुये हैं, वही 15 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं।
जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 107850 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 6653 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें मरीज पूरी तरह 6317 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 308 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 287 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।