सिवनी। जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर स्थित सेवा सहकारी समिति मुंगवानी कलाँ अंतर्गत 1000 मेट्रिक टन का ग्राम जाम में निर्मित खाद गोदाम की छत बीते दिवस रविवार को अचानक आई प्राकृतिक आपदा, तेज आँधी तूफान व बारिश के चलते पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गई।
सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुंगवानी कलाँ के समिति प्रबंधक जोगेश ठाकुर द्वारा बताया गया कि अचानक एकाएक आये तूफान की गति इतनी तेज थी कि वेयर हाउस के छत की टिन 100 मीटर दूर तक उड़कर चली गई।
जिससे गोदाम के भीतर बारिश का पानी भर गया जिससे गोदाम में रखी हुई यूरिया, डीएपी, जिंक, सुपर सहित अन्य खाद की बोरियाँ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे लाखों रुपए की नकुसानी का आकलन किया गया है।
क्षतिग्रस्त खाद का पंचनामा ग्राम पंचायत जाम व कन्हरगाँव सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में बनाया गया है। मौके स्थल का निरीक्षण समिति के प्रशासक आर.एस.सरयाम एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एस.के.कुमरे द्वारा किया गया।
ताजासमाचार न्यूज अपनों को करें शेयर। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।