सिवनी

नहीं रूकी ब्लास्टिंग, डोलामाइट के ट्रक बर्बाद कर रहे सड़कें

सिवनी। आदिवासी बाहुल्य कुरई विकासखंड के पीपरवानी अंतर्गत हाथीगढ़ में ग्रामीणों के विरोध व आपत्ति के बावजूद डोलामाइट खदान में चल रही हैवी ब्लास्टिंग नहीं रूकी है। वहीं 35-40 टन वजनी डोलामाइट के ट्रक ग्रामीण सड़कों में दौड़कर गांव की सड़कों बर्बाद रहे हैं। इस मामले को लेकर बीते अप्रैल माह की 18 तारीख को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद 19 अप्रैल को मौके पर पहुंचे खनिज निरीक्षक व कुरई पुलिस के अमले ने ग्रामीणों व खदान संचालक को समझाइश देकर मामला शांत कराया था। डोलामाइट खदान में हो रही हैवी ब्लास्टिंग को नियंत्रित करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए थे। वहीं ट्रकों की संख्या भी सीमित करने कहा गया था। साथ ही ग्रामीणों को स्वीकृत खदान के खनन कार्य में बाधा ना डालने की समझाइश दी गई थी, लेकिन पुलिस व खनिज विभाग की समझाइश के बावजूद खनन में हो रही हैवी ब्लास्टिंग व बड़ी संख्या में ट्रकों की आवाजाही से ग्रामीण आक्रोशित है।

हाथीगढ़ की ग्रामीणों द्वारा पंचायत को दी गई शिकायत पर ग्राम पंचायत जटामा सरपंच ज्योति धनराज कर्वेती व सचिव ने सिवनी कलेक्टर, खनिज अधिकारी, सांसद व कुरई थाना प्रभारी को पत्र लिखकर हैवी ब्लास्टिंग व ओवर लोडिंग पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत जटामा के हाथीगढ़ गांव में आइरन एनर्जी कंपनी के संचालक संजय अग्रवाल रायपुर द्वारा डोलामाइट खदान लीज पर ली गई है। कंपनी द्वारा हाथीगढ़ में 24 घंटे डोलामाइट का खनन मशीनों से किया जा रहा है। साथ ही खदान में हैवी ब्लास्टिंग कर डोलामाइट निकाला जा रहा है। इससे ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

कंपनी के15 से 20 ट्रक वाहनों से हर दिन डोलामाइट का परिवहन किया जा रहा हैं। एक ट्रक में 35 से 40 टन डोलामाइट का परिवहन हो रहा है। इससे हाथीगढ़ से जटामा तक बनाई गई मुख्यमंत्री सड़क, जटामा से पीपरवानी तक बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क बर्बाद हो रही है। 8 से 10 टन वजनी वाहनों के परिवहन की क्षमता वाली सड़कों पर चार गुना ओवर लोड वाहनों की हर दिन आवाजाही हो रही है। इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे ग्राम जटामा, सिल्लारी, हाथीगढ़ के आम नागरिकों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।

खदान में हैवी ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के घरो पर कई बार बडे-बडे पत्थर गिरे है। इससे ग्रामीणों में जान माल कि हानी होने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा रात में पत्थर तुडाई कार्य व हैवी ब्लास्टिंग बंद करने का विरोध किया गया तो संचालक द्वारा पुलिस व प्रशासन की मदद से ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है। ग्रामीणों पर फर्जी एफआइआर दर्ज कराई गई है। खनन का कार्य अभी भी जारी है। पूर्व में भी प्रशासन को इस विषय में अवगत कराया था किंतु खदान संचालक पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पंचायत ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए भारी वाहनों का परिवहन व रात में मशीनों से कार्य व हैवी ब्लास्टिंग बंद करने हेतु उचित कार्रवाई करने की मांग अधिकारियों से की है।

ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *