वृह्मास्त्र गायत्री अनुष्ठान साधना पूर्णाहूति हुई सम्पन्न

सिवनी/केवलारी। गायत्री शक्तिपीठ केवलारी में 40 दिवसीय अनुष्ठान की पुर्णाहुति हेतु सैकड़ो साधक केवलारी विकास खंड के निकट दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंच 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में पहुंच आहुतियाँ प्रदान की।

आज प्रातः सभी साधको का 8 बजे से यज्ञ स्थल गायत्री शक्तिपीठ केवलारी में पहुंचना आरम्भ हो गया था, जिसमे 9 कुण्डीय महायज्ञ के माध्यम से पुर्णाहुति, सैकड़ों साधक भाई बहन सम्मिलित हुए। यज्ञाचार्य श्री शिवराज राहंगडाले जी एवं श्री गजेंद्र बोपचे जी के द्वारा सुंदर यज्ञ का संचालन एवं सम्पन्न हुआ। सहायक प्रबंध ट्रष्टि ,युग गायक श्री अमरचंद जी साहू , श्री मनोहर चौधरी मोहबर्रा, श्री दशमेश जी एवं श्री किशोर चौधरी , रिदित नामदेव ने सुंदर प्रज्ञा गीत से संगीतमय यज्ञ को सजाया।

सभी के उज्ज्वल भविष्य, सद्बुद्धि के भाव से विगत 11 जुलाई 2025 से 20 अगस्त 2025 , 40 दिनों तक, अनुष्ठान, जप, लेखन, कर 160 साधकों ने इस प्रयोग, में भाग लिया, जिसमे 40 दिनों तक, 1 दिन में 1 माला से 33 माला तक जप कर, इंद्रियों को साधकर, अपने और परिवार समाज एवं राष्ट्र की प्रगति सुरक्षा हेतु यह अनुष्ठान शांतिकुंज हरिद्वार एवं उपजोंन छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधक भाई बहन, पधारे
उक्त कार्यक्रम में श्रेष्ठ संतान हेतु निःशुल्क पुंश्वं संस्कार, नामकरण संस्कार, विद्या आरंभ संस्कार हुआ, व्यक्तिनिर्माण से राष्ट्र निर्माण तक के बिंदु, यज्ञाचार्य जी ने सहज सरल शैली में सभी साधको को समझाया,

गायत्री परिवार की धुरी साधना से आत्मपरिष्कार , आत्मनिर्माण, और आत्मविश्वास पैदा करने शक्ति होती है को समझाया, जिसकी आज समाज के प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता भी। इस अवसर पर समस्त ट्रष्टि एवं क्षेत्र के सभी सक्रिय परिजनों की सहभागिता रही, घंसौर, मैनपीपरिया, पलारी, उगली, झितर्रा, मरकावाड़ा, बिनेकी, देवकरन टोला, बगलई, भदूटोला, मेहगांव, पिपरिया, आदि ग्रामों से भी साधक गायत्री परिजनों की गरिमामई उपस्थिति रही, सभी यज्ञ और साधना से उत्साहित, एवं साधना की पूर्णाहुति से अति प्रसन्न लग रहे थे। प्रत्येक परिजनों ने प्रसाद में अमृतासन खीर पाकर आत्मतृप्ति पाया, व्यासपीठ से साधना को निरंतर करने का अनुरोध किया गया । सत्संकल्प पाठ और जन्मशताब्दि के नारों के साथ कार्यतक्रम समपन्न हुआ।

इस आयोजन में पूर्व ट्रष्टि एवं नवीन ट्रष्ट मंडल के सभी पूर्व ट्रष्टि  शिवशरण पाठक, पूर्व स.प्र. ट्र. शिवराज राहंगडाले,  प्रकाश ठाकरे, नवीन ट्रष्टि – मु. प्र. ट्र.  सुरेन्द्र साहू , सहायक प्र. ट्र.  अमरचंद साहू, सचिव  शिवचरण ठाकुर,  रमेश बिसेन, जवाहरलाल चौधरी, श्री टेम्भरे, गणेश लाल झारिया , तहसील समन्वयक विनोद बर्मन चारों समिति के सदस्य, की उपस्थिति रही, मुख्यप्रबन्ध ट्रष्टि जी एवं ट्रष्ट मंडल ने सभी को विदायी दी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *