Breaking
8 Dec 2025, Mon

डूंडासिवनी पुलिस : 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

सिवनी। डुण्डासिवनी पुलिस की अवैध शराब पर माह में दूसरी बडी कार्यवाही हुई है। नशा मुक्ति अभियान के बीच शराब तस्करों से बडी मात्रा में शराब जप्त करते हुए60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है आरोपी मोटरसाईकिल में कर रहे थे परिवहन।

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता व्दारा पुलिस मुख्यालय व्दारा चलाये जा रहे अभियान “नशे से दूरी है जरुरी’ की सफलता हेतु न केवल नशे के विरुध्द वृद्ध प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है अपितु नशे के सौदागारो के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है।

जो इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा एवं सी.एस.पी. श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डूण्डासिवनी सतीश तिवारी व्दारा उक्त सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुये पूर्व में भी सक्रियता से कार्यवाही की जाती रही है।

जो इसी तारतम्य में दिनांक 23.07.25 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डूण्डासिवनी थाना अन्तर्गत क्षेत्र मे भारी मात्रा मे शराब खपत करने के लिए ग्राम आमाझिरिया लायी जा रही है जो सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर वाहन चेकिंग प्रांरभ कि गई जो दो व्यक्ति एक पेशन प्रो गाडी मे प्लास्टिक की केन लाते हुये दिखे जिन्हे रोककर चेक करने पर उनके पास 04 केन गाडी मे रखी मिली जिनको चेक करने पर प्रत्येक केन में 15-15 लीटर कुल 60 लीटर देशी कच्ची शराब मौके पर मिली जिनसे उक्त शराब परिवहन के सबंध मे वैधानिक दस्तावेज मांगे जाने पर कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर कार्यावाही करते हुये थाना डुण्डासिवनी मे अपराध क्रमांक 348/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से उनको जिला जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है आज गिरफ्तार आरोपी बारेलाल ठाकुर व राम सरेयाम के पूर्व का आपराधिक रिकार्ड भी है। अवैध शराब पर इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

नाम गिरफ्तार आरोपीः-

  1. राम पिता हरिसिंग सरेयाम उम्र 34 साल निवासी ग्राम आमाझिरिया थाना डुण्डासिवनी
  2. बारेलाल ठाकुर पिता शेरसिंह ठाकुर उम्र 55 साल नि. ग्राम आमाझिरिया थाना डुण्डासिवनी

जप्तीः-

  1. 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 10,000/- रुपये 02. एक पेशन प्रो मोटर साईकिय कीमती 40,000/-रुपये

सराहनीय कार्यः- निरी. सतीश तिवारी के नेतृव मे सउनि निसार खान, आर. आशीष ठाकरे, हिमेन्द्र सहारे अन्य थाना स्टाफ उप. रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *