Breaking
14 Nov 2025, Fri

बंडोल अंधे हत्याकांड का खुलासा पत्नी, पुत्री सहित एक युवक गिरफ्तार

सिवनी। थाना बंडोल में दिनांक 17 अप्रैल 2021 को संतोष जंघेला निवासी ग्राम बांक़ी थाना बंडोल की गुसाईघाट के पास नहर में बनी टंकी में मिले शव की सूचना पर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के. मरावी को इस अंधे हत्याकांड की गुथी सुलझाकर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सतत निगरानी में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा को एक टीम गठित कर इसकी विवेचना हेतु आदेशित किया गया।

गठित टीम द्वारा पारिस्थतिजन्य साक्ष्य व विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर मृतक की पत्नी सरोज व पुत्री को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति संतोष शराब व गांजा पीने का आदी था, मेरे मना करने पर रोज मारपीट करता पिछले कुछ दिनों से मेरे चरित्र को लेकर उलाहना देता था। दो दिवस पहले भी मेरी लड़की जो 17 वर्ष की हैं उसके मोबाइल पर बात करने को लेकर बेटी के साथ मारपीट किया था।

पति द्वारा रोज के मारपीट और प्रताड़ना से परेशान होकर मैंने बेटी के साथ मिलकर पति को मारने की योजना बनाई। बेटी ने अपने दोस्त को ये बात बताई जिस पर उसके दोस्त जित्तु बंजारा ने अपने अन्य साथी सोनू जंघेला के साथ मिलकर संतोष को मारने की योजना बनाई।

दिनाँक 16 अप्रैल 2021 की मध्यरात्रि जित्तु उर्फ जितेन्द्र बंजारा अपने साथी सोनू जंघेला के साथ घर आया। मेरा पति बाहर चबूतरे में रोज की तरह शराब पी कर सो रहा था। मैं अपनी बेटी के साथ उसके पास गयी और पति के हार पैरो को पकड़ लिया। जित्तु व उसके साथी सोनू ने साथ मे लाये लिवर व सब्बल जैसे हथियार से उसके सिर पर वार किये जिससे उसके सिर से खून बहने लगा, कुछ देर बाद वो तड़पकर मर गया। मारने के बाद योजना अनुरुप जित्तु व उसके साथी सोनू ने ने मोटरसाइकिल से मेरे पति की लाश को छिपाने के लिए गुसाई घाट के पास नहर में बनी टंकी में फेंक दिए। किसी को शक न हो इस कारण मैंने थाना में आकर पति के कही चले जाने को रिपोर्ट करवाई। कथनों आधार पर बेटी के दोस्त जित्तू उर्फ जितेंद्र बंजारा को हिरासत में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त कर अन्य आरोपी सोनू जंघेला की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना कर शेष आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. श्रीमती सरोज जंघेला पति संतोष जंघेला निवासी बाक़ी थाना बंडोल ।
  2. मृतक की नाबालिग पुत्री निवासी बांकी थाना बंडोल ।
  3. जित्तू उर्फ जितेन्द्र बंजारा निवासी बंडोल। जप्त संपति – 1.01 मोटर साईकिल हीरो डीलक्स क्र एम पी 22 एमसी 9638। 2. हत्या में प्रयुक्त लीवर रॉड एवं खून लगे कपड़े।

सरहानीय कार्य : थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, कार्यवाहक उनि विष्णु शर्मा, महेश दुबे, सहायक उपनिरीक्षक भुजबल प्रजापति, दुर्गा प्रसाद, प्रधान आरक्षक अमर उईके, विनोद बघेल, आरक्षक विश्राम धुर्वे, आरक्षक अजय बघेल, सतीश पाल, दीपेश रघुवंशी, महिला आरक्षक मालती का विशेष योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *