सिवनी स्वास्थ्य

कलेक्टर ने की जिलेवासियों से खाली सिलेंडर देकर सहयोग करने की अपील

सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने वर्तमान स्थिति में कोविड-19 के संक्रमण के कारण
शासकीय/प्रायवेट चिकित्सालयों में उपचाराधीन, उच्च उपचार हेतु भेजे जाने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन की
आवश्यकता को देखते हुए जिलेवासियों से अपील की हैं कि यदि आपके आसपास कोई वेल्डिंग का काम करने
वाले, उद्योग धंधे वाले लोगों के पास ऑक्सीजन के सिलेंडर खाली हों तो, खाली सिलेंडर जिला प्रशासन सिवनी को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। उन्होंने कहा सिवनी जिले में केवल जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट है। जिले में अधिकतर ऑक्सीजन की आपूर्ति अन्य जिलों जबलपुर, नागपुर एवं छिंदवाड़ा से होती है किंतु उन जिलों में भी ऑक्सीजन की मांग सामान्य से बहुत अधिक बढ़ने से सिवनी जिले की आपूर्ति प्रभावित हो रही है । ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन का भंडारण कर उपयोग किया जाना प्रभावी उपाय है । मानवता की सेवा में यह अत्यंत महत्वपूर्ण है नगरवासियों के सहयोग से उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन
भरवाई जाकर मरीजों के लिए उपयोग किया जाएगा। आम जनों की पहल और सहयोग कई लोगों का जीवन बचाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। सहयोगी व्यक्ति को उनका गैस सिलेंडर आवश्यकता के उपरांत यथास्थिति वापस करा दिया जाएगा। ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए नीलेश जैन लेखा अधिकारी जिला पंचायत सिवनी से मोबाइल नंबर 9893003377 पर संपर्क कर सकते हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *