Breaking
12 Nov 2025, Wed

अब एमपी बोर्ड 10वीं,12वीं परीक्षाएं माह जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होकर अंतिम सप्ताह तक होंगी सम्पन्न

सिवनी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/ हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक/ डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन / शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षायें दिनांक 30 अप्रैल 2021 एवं 01 मई 2021 से प्रारंभ होना नियत थी। राज्य में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकमण से बचाव हेतु एवं विद्यालयों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समूह में एकत्रित / उपस्थित होने के परिणाम स्वरुप उक्त संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से एवं छात्रहित में वर्तमान परिस्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये मण्डल की दिनांक 30 अप्रैल एवं 01 मई 2021 से प्रारंभ होने वाली परीक्षायें 01 माह के लिए स्थगित की जाती है । यह परीक्षायें अब माह जून 2021 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ की जाकर अंतिम सप्ताह तक सम्पन्न कराई जावेंगी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *