Breaking
2 Jan 2026, Fri

29 हुए ठीक, आज मिले 125 कोविड पॉजिटिव

सिवनी। 13 अप्रैल मंगलवार को जारी रिपोर्ट में जिले में 125 नए कोविड़ पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 521 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 29 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सीमित मेडीकल स्टाफ को मरीजों का इलाज कराने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मेडिकल स्टाफ व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी कोरोना से खुद को नहीं बचा पा रहे हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में कोविड-19 जांच हेतु गत दिवस 437 सैम्पल भेजे गए थे। इसमें आरटीपीसीआर से जांच हेतु 331 तथा रैपिट एंटीजन टेस्ट हेतु 106 सैंपल लिए गए। अभी तक 81505 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं। आरटीपीसीआर सैंपल की जांच में 121 केस पाॅजिटिव पाए गए है।वहीं रैपिड एंटीजन जांच में 4 मरीज मिले हैं। इससे जिले में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2624 हो गई है। इसमें से 2092 मरीज ठीक हो चुके हैं। 125 नए केस मिलने के बाद जिले में एक्विट केस की संख्या 521 पहुंच गई है। जिला अस्पताल में मंगलवार को 5 लोगों को भर्ती कराया गया है। अस्पताल में 91 कोरोना मरीज भर्ती है, जिनका इलाज जारी है। 419 मरीजों का इलाज होम आईसोलेशन में हो रहा है। इनकी निगरानी जिला कोविड कमांड सेंटर से की जा रही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *