Breaking
14 Nov 2025, Fri

10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, 30 अप्रैल से 10वीं, 1 मई से 12वीं की होगी परीक्षाए

भोपाल/सिवनी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एम पी ऑनलाइन से ये एडमिट कार्ड अपलोड किए गए हैं। स्कूलों के प्राचार्य एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इस पर अपने हस्ताक्षर और मुहर लगाकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे।

नोटिस में कहा गया शिक्षा मंडल की ओर से जारी ऑनलाइन एडमिट कार्ड में विषय या माध्यम में गलती होने पर एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर 15 अप्रैल तक निर्धारित शुल्क जमा करके सुधार कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड ऐसे समय जारी किए गए हैं, जब कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं आयोजित होने को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 अप्रैल को जिला अधिकारियों से चर्चा के बाद ही होगा. इस चर्चा में मुख्यमंत्री जिला अधिकारियों से कोरोना की स्थिति जानेंगे।

इसके बाद बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर फैसला लेगा. मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। 30 अप्रैल से 10वीं की और एक मई से 12वीं की परीक्षा शुरू होगी।

मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ये तैयारियां जारी है। परीक्षार्थियों में शारीरिक दूरी को लेकर परीक्षा केंद्र से 500 मीटर के दायरे में अनुपूरक परीक्षा केंद्र बना सकते हैं। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइजेशन अनिवार्य रहेगा। इस मामले में सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे ने बताया कि संस्था प्रमुख प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर संस्था प्रमुख इसमें सुधार कर 15 अप्रैल तक बोर्ड को भेजना होगा और किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो तो वे डाउनलोड कर बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दे सकते हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *