सिवनी। जिले में रबी फसलों की बोनी का कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण हो गया है कृपकों द्वारा बोनी के समय ही उर्वरकों का आधार डोज खेतों में डाला जाता है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन एवं उपसंचालक कृषि द्वारा जिले में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है।
कलेक्टर सिवनी द्वारा प्रतिदिन उर्वरकों के भंडारण वितरण की समीक्षा कर कृषकों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किये गये है। इसी सन्दर्भ में जिले में वर्तमान में यूरिया उर्वरक 12626.5 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. उर्वरक 3616.86 मैट्रिक टन, एन.पी.के. उर्वरक 3599.79 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. उर्वरक 1490.9 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी. उर्वरक 8544.05 मैट्रिक टन भण्डारण है।
जिले के 7 डबल लॉक केन्द्रों के गोदामों में यूरिया 204.99 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 77.3 मैट्रिक टन, एन.पी.के.एस. 21.8 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. 8.4 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी. 6.75 मैट्रिक टन उर्वरक भण्डारित है।
जिले में संचालित 57 सेवा सहकारी समितियों में उपलब्ध यूरिया 1360.041 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 429.398 मैट्रिक टन, एन.पी. के.एस. 507.891 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. 302.1 मैट्रिक टन उर्वरक एवं एस.एस.पी. 1118.15 मैट्रिक टन उर्वरक भण्डारित है।
इसी प्रकार निजी लायसेंसधारी थोक उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 855.729 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 197.0 मैट्रिक टन, एन.पी.के.एस. 241.65 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. 238.75 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी.1154.0 मैट्रिक टन उर्वरक भण्डारित है।
निजी लायसेंसधारी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 4511.577 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 270.405 मैट्रिक टन, एन.पी. के.एस. 847. 4 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. 277.6 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी. 2441.3 मैट्रिक टन उर्वरक भण्डारित है।
कृषि अधिकारियों ने किसानों से अपील है कि वे संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग करें।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।