राजनीति सिवनी

केवलारी माहलनवाड़ा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा,,,

सिवनी। विकासखंड केवलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुनगापार के गांव माहलनवाड़ा में वर्षों से कच्ची सड़क से ग्रामीण परेशान हैं। इस सड़क में नहर का पानी पहुंच जाने से हुए कीचड़ दलदल से ग्रामवासियों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। परेशान ग्रामवासी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।

ग्रामवासियों में मानसिंह, स्वदेश हारोड़े, गंगाराम ठाकुर, गोवर्धन होरोडे, कमलेश ठाकुर, हेमराज, दिलचंद ठाकुर, बलदेव, लखनलाल, देवेंद्र, मुरली ठाकुर, गंगाराम ठाकुर, हरि कुमार, लक्ष्मी नारायण, किशनलाल आदि ने शीघ्र ही माहलनवाड़ा से धानागढ़ा पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की है। पीड़ित ग्रामवासियों ने अपनी समस्या में बताया कि गांव माहलनवाड़ा  के वार्ड क्रमांक 8 व 9 में नहर के पानी का रिसाव खेतों और घरों के उपयोग का गंदा पानी सड़क के किनारे पक्की नाली ना बनने की वजह से रोड पर आ रहा है। पानी सड़क पर हमेशा भरा रहता है जिसके चलते गांव में गंदगी कीचड़ निर्मित हो गया है। गंदगी के चलते ग्रामवासी बीमारियों से जूझ रहे हैं। ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत गांव मुनगापार के सरपंच किशन लाल चौरसिया एवं पंचायत के सचिव शैलेंद्र ठाकुर को लिखित में व मौखिक रूप से कई बार शिकायतें की गई। हालांकि सरपंच कोरोनाकाल में वर्ष 2020 में उनका देहांत हो गया और वर्तमान में पंचायत का पूरा काम सचिव शैलेंद्र ठाकुर देख रहे हैं। सचिव शैलेंद्र के अलावा उप सरपंच विजय डेहरिया को भी इस संबंध में ग्रामवासियों ने हो रही समस्या से अवगत कराया लेकिन उपसरपंच अपने आपको उक्त काम करने के नाम पर  असक्षम बताता है। सचिव शैलेंद्र ठाकुर को गांव माहलनवाड़ा के निवासी राम सिंह डहेरिया द्वारा रोड बनाने एवम निस्तार के पानी के लिए पक्की नाली निर्माण करने के संबंध में भी निवेदन किया जा चुका है।

ग्रामवासियों ने बताया कि माहलनवाड़ा से धानागढ़ा होते हुए मुनगापार एवं केवलारी जाने का मार्ग है जिसका उपयोग गांव माहलनवाड़ा  के लोग वर्षों से करते चले आ रहे हैं। गांव धानागढ़ा में धान खरीदी केंद्र है और माहलनवाड़ा एवं धानागढ़ा व मुनगापुर पंचायत में आते हैं।

मुनगापार पंचायत होने की वजह से पंचायत की जानकारी लेने के लिए व राशन लेने सोसाइटी जाना, साथ ही वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने वाले लोग इसी रास्ते से केवलारी जाते आते हैं।

गांव माहलनवाड़ा से मुनगापार के बीच आवागमन हेतु जो रास्ता है वर्षों से गांव माहलनवाडा के लोग उपयोग कर रहे हैं। उस रास्ते में खेतों एवं नहर के पानी का रिसाव होने की वजह से पूरा रास्ता कीचड़ दलदल में तब्दील हो गया है। वही आवागमन में अत्यधिक तकलीफ हो रही है।

ग्रामीणों में बताया कि विगत दिनों गांव माहलनवाड़ा के किसान मानसिंह किरार यूरिया अपने खेत में डालने के लिए ट्रैक्टर में उक्त रास्ते से अपने खेत ले जा रहा था कि रास्ते में कीचड़ होने की वजह से उक्त ट्रैक्टर स्लिप होकर पलट गया जिससे मान सिंह किरार की लगभग 10 बोरी यूरिया गिरकर बर्बाद हो गई। इसके पूर्व भी उक्त किसान की बैलगाड़ी भी फस चुकी व बैल की मौत हो गई है।
वही ग्रामवासियों में अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि राज कुमार उइके की पत्नी बैलगाड़ी के पलट जाने से घायल हो गई जिसका अभी भी इलाज चल रहा है। इस प्रकार की छोटी बड़ी घटनाओं के घर जाने से ग्राम वासियों में खासा आक्रोश है।

ग्रामवासियों ने बताया कि गांव माहलनवाड़ा के कुछ लोगों द्वारा जब गांव की उपरोक्त समस्या को लेकर 181 सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर सचिव द्वारा शिकायत वापस लेने हेतु यह कहकर दबाव बनाया जा रहा है कि शिकायत वापस नहीं लोगे तो पात्र हितग्राहियों का राशन बंद करवा दिया जाएगा, साथ ही पंचायत में कोई भी काम नहीं होने दूंगा। शासन की किसी भी योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को नहीं मिलेगा। इस तरह लोगों को अपने अधिकारों से वंचित करने के लिए सचिव द्वारा डराया धमकाया जाने का आरोप भी ग्रामवासियों ने लगाया है।

वही ग्राम वासियों ने बताया कि गांव माहलनवाड़ा से धानागढ़ा के ग्रामवासियों की उपरोक्त समस्याओं को गंभीरता से लेकर गांव माहलनवाड़ा के वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 में ऊंचा रोड एवं पानी निकासी के लिए पक्की नाली बनाए जाने के साथ ही गांव माहलनवाड़ा से धानागढ़ा के बीच में पक्का ऊंचा रास्ता और पानी निकासी के लिए पक्की नाली का शीघ्र निर्माण कराया जाना चाहिए। साथ ही इस मामले में लापरवाही बरते जाने वालों के खिलाफ भी जांच कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।ग्रामवासियों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि गांव की मुख्य समस्याओं का निराकरण समय पर नहीं हुआ तो ग्रामवासी आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन आमरण अनशन पर भी जाने को विवश होने की बात कहते हुए संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इनका कहना है

गांव में जिस सड़क का निर्माण कार्य होना है वह सुदूर सड़क है।कार्य योजना तैयार कर जिला पंचायत में दस्तावेज/फाइल 30 सितंबर 2020 को भिजवा दी गई है। टीएस व एएस जिला पंचायत से होने पर कार्य हो जाएगा। शैलेश ठाकुर, सचिव ग्राम पंचायत मुनगापार

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *