देश धर्म मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

गोंड समाज महासभा ने किया फड़ापेन प्रतिमा की स्थापना

दीपक मेश्राम पांडिया छपारा उगली। दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को सिवनी जिला के विकासखंड केवलारी अंतर्गत ग्राम चिखली में पूर्व विधायक श्री पाल के विधायक निधि वर्ष 2023-24 (एक लाख रुपये) से नवनिर्मित बड़ादेव ठाना सभा मंच में संपूर्ण गोंड जनजाति समुदाय की सामाजिक व्यवस्था का निर्माण करने वाले गोंडी धर्म गुरु पहांदी पारी कुपार लिंगों के जन्मदिवस पर गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी चिखली द्वारा प्रकृति शक्ति फड़ापेन प्रतिमा स्थापना किया गया।

उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामयी पूर्ण हर्षोंउल्लास के साथ सर्वप्रथम प्रकृति शक्ति फड़ापेन प्रतिमा को कलश यात्रा के साथ ग्राम भ्रमण करते हुए ग्राम के समस्त पेन शक्तियों का गोंगों कर विधायक निधि से नवनिर्मित बड़ादेव ठाना सभा मंच पर पूरे गोंडी विधि विधान से गोंडी भूमका प्रकोष्ठ- मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष व सर्किल कमेटी उगली के अध्यक्ष  जगदीश प्रसाद परते द्वारा आमंत्रित अतिथि व सगाजनों की गरिमामयी उपस्थिति में स्थापित किया गया।

तदोपरांत ग्राम कमेटी पदाधिकारियों ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत गोंडी परंपरा अनुसार हल्दी चांवल का तिलक वंदन कर किया और संबोधन की श्रृंखला में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष  बी एस परतेती ने गोंडी धर्म गुरु पहांदी पारी कुपार लिंगों व फड़ापेन के चरणों में श्रृध्दा सुमन अर्पित करते हुए, उपस्थित अतिथियों व सगाजनों, ग्राम कमेटी के पदाधिकारियों सहित पूर्व विधायक  का बड़ादेव ठाना सभामंच के लिए विधायक निधि से राशि एक लाख रुपये देने के लिए गोंड समाज की ओर से उनका भी धन्यवाद आभार व्यक्त किया और आगे कहा कि पहांदी पारी कुपार लिंगों जी ने ही हमारे गोंड समाज की सामाजिक व्यवस्था का निर्माण किया और जिन्होंने गोत्र / देव व्यवस्था बनाकर बारह सगा 750 गोत्र में विभाजित किया है,उसी प्रकृति संमत सामाजिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने व संरक्षित करने का काम हम गोंड समाज महासभा के द्वारा गोंड समाज को संगठित कर जगह जगह फड़ापेन ठाना,सल्लां गांगरा (मातृ- पितृ शक्ति के रूप में) फड़ापेन प्रतिमा स्थापना कर लोगों को अपनी सामाजिक व्यवस्था, रुढ़ीप्रथा, परंपरा संस्कृति आदि बताने का कार्य निरंतर पूरे मध्यप्रदेश में कर रहे हैं और साथ ही गोंड समाज की गौरवशाली इतिहास व महापुरुषों द्वारा देश की आज़ादी के लिए दिए गए योगदान को जन जन तक पहुंचाने के लिए उनकी प्रतिमाएं भी स्थापित कर रहे हैं क्योंकि ये सब हमारी ऐतिहासिक धरोहर ही नहीं, ये हमारी पहचान भी है, इन सबको संजोए रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष  संजय उइके ने भी सगा समाज को संबोधित किया और कहा कि गोंड समाज महासभा  बी एस परतेती के नेतृत्व में पूरे मध्यप्रदेश में गोंड समाज संगठित कर एक जुटता के साथ हर जिले में ग्राम स्तर तक कमेटी बनाकर सामाजिक, धार्मिक, सास्कृतिक आदि क्षेत्र में बढ़िया काम किया जा रहा है, वही उगली क्षेत्र में लगभग 84 गाँव में भी गाँव गाँव कमेटी बनाकर कहीं बड़ादेव ठाना, प्रतिमा स्थापना व महापुरुषों जैसे वीरांगना रानी दुर्गावती मड़ावी, राजा दलपत शाह मड़ावी, महाराजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह मड़ावी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है जो कि ऐतिहासिक व प्रशंसनीय है। और आगे कहा कि हमें भी उनके मार्गदर्शन में पूरे समर्पण भाव से तन मन धन से समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती व भाजपा मंडल उगली अध्यक्ष  संजय उइके के अलावा गोंड समाज महासभा ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष महेंद्र परते, सर्किल कमेटी उगली अध्यक्ष जगदीश प्रसाद परते, कार्यवाहक अध्यक्ष  ठाकुर रविंद्र उइके, सदस्य हरिप्रसाद भलावी, उगली सेक्टर कमेटी अध्यक्ष  सहत लाल सरूते, सचिव  शेर सिंह मरावी, सरेखाकलां सेक्टर कमेटी अध्यक्ष  चेतन सिंह परते, चिखली ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अनीता दिलीप कुसरे, ढुटेरा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शकुन परते, ग्राम अध्यक्ष  झाम सिंह वल्के, लखन उइके ,रामा कुसरे खरपड़िया, चौधरी लाल उइके पौड़ी, प्रहलाद धुर्वे पिपरिया, लाल सिंह उइके पिपरिया, ढब्बू लाल उइके मलारी, युवा प्रकोष्ठ मेंहगाटोला रवि प्रसाद परते, अंशुल वल्के चिखली, सहित अन्य क्षेत्रीय सगाजन एव ग्राम कमेटी चिखली के युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, ग्राम कमेटी के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *