सिवनी। गायों की निर्मम हत्या के विरोध में संपूर्ण जिला शुक्रवार को बंद रहा। कई हिन्दू संगठनों के आह्वान पर जिला पूरी तरह से बंद रहा। वही नैनपुर व बालाघाट शनिवार को बंद रखा जाएगा।
दुकानदारों ने बंद के आह्वान का समर्थन कर स्वयं दुकाने बंद रखी।
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के धूमा, धनोरा थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों से 50 से ज्यादा गायों की निर्मम हत्या को लेकर आज शुक्रवार को जिला बंद कई संगठनों के द्वारा बुलाया गया है। जिसका असर देखने को मिल रहा है।
इस मामले को लेकर लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ओर कुछ आरोपी को हिरासत में लिया है। वही पुलिस अधीक्षक ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। वहीं मुस्लिम समाज से लोगो ने भी ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।