मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

नवीन शिक्षक संवर्ग के क्रमोन्नती के आदेश जारी

सिवनी। बहु प्रतिक्षित क्रमोन्नती के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिवनी से जारी कर दिए गए हैं।
राज्य शिक्षक संघ सिवनी की और से जारी विज्ञप्ति में बताया गया की शिक्षा विभाग के अंतर्गत नवीन शिक्षक संवर्ग की 12 वर्ष और 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले प्राथमिक शिक्षकों के लंबित क्रमोन्नती के आदेश संवेदनशील जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे जी के प्रयासों से जारी हो गए हैं ।

प्राथमिक शिक्षक प्रथम क्रमोन्नति 12 वर्ष के 53 एवम् द्वितीय क्रमोन्नति 24 वर्ष के 17 प्रकरण एवम् माध्यमिक शिक्षक (प्राथमिक शिक्षक से पदोन्नत) 88 माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश आज दिनांक 15.03.24 को जारी कर दिए गए हैं।शेष माध्यमिक एवम् उच्च माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति हेतु प्रस्ताव क्रमश: जेडी जबलपुर एवम् डी पी आई भोपाल भेजे जा रहे हैं।
जिससे शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

शिक्षकों की लंबित क्रमोन्नती के कारण प्रति माह 3 से 5 हजार का नुकसान हो रहा था। इस कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा बनायी गई समिति ने लगातार काम किया जिसमें सहायक संचालक आर पी पाटिल, प्राचार्य सी एल झारिया,अनंत राहंगडाले, आनंद श्रीवास्तव, पी एस धुर्वे, वाय एस बघेल, एस. एस. सनोडिया का विशेष सहयोग रहा। संपूर्ण प्रक्रिया में नोडल अधिकारी श्री राधेश्याम दुबे जी ने अपने अथक प्रयासों से इस कार्य को समय की प्रतिबद्धता के साथ पूरा कराया। यशवंत यादव , हेमराज कंगाले,हेमंत बघेल केशव कुमार उसराठे,प्रवीण बन्देवार, आकाश, संकल्प धकाते , अडमाचे आदि का सराहनीय योगदान रहा।

आदेश जारी होने पर जिला अध्यक्ष विपनेश जैन, संजीव राय, राकेश दुबे, गजेंद्र बघेल जी, ब्रजमोहन सनोडिया, आनंद पटेल सुशील भांगरे, जितेंद्र यादव, उईके सर, सुनील तिवारी, यजवेन्द्र बघेल, आनंद पटेल, शुशील भांगरे,आदि ने आभार जताया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *