सिवनी। इन दोनों ट्रेन का किराया कम होने से रेल यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। पैसेंजर ट्रेनों (साधारण दर्जे) में सफर करने वाले आमजनों को रेलवे ने यात्री किराया में बड़ी राहत दे दी है। सिवनी रेलवे स्टेशन में यात्रियों को टिकट तो न्यूनतम किराया के रूप में मिल रहा है लेकिन स्टेशन में किराया सूची अभी भी पुरानी टंगी हुई है जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं। सोमवार को रेल यात्री मनीषा, वर्षा तेकाम, शिल्पी दुबे, श्याम सोनी, कल्याणी, कुसुम सनोडिया आदि ने बताया कि स्टेशन में अभी भी रेल किराया सूचना पटल सूची पुरानी ही लगी है जबकि पैसेंजर ट्रेन का किराया काफी कम हो गया है।
रेल सूत्रों के अनुसार फरवरी माह में पैसेंजर ट्रेनों का रेल किराया कम हो गया है लेकिन रेलवे की लापरवाही, अनदेखी के चलते अभी भी यहां रेल किराए की सूची पुरानी ही लगी हुई है। गौरतलब है कि पैसेंजर ट्रेनों में यात्री सिवनी से भोमा पलारी व चौरई जाने का रेल किराया मात्र 10 रुपए है। वही सिवनी से केवलारी का किराया 35 रुपए से घटकर 15 रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही सिवनी से नैनपुर, छिंदवाड़ा का किराया सिर्फ 20 रुपए है वही जबलपुर का सफर 45 रुपए, और इतवारी नागपुर का 50 रुपए है। सिवनी से भोमा पलारी का 10 रुपए, केवलारी का 15, नैनपुर का 20 वही घंसौर का 25,, बरगी का 35, जबलपुर का 45, चौरई 10, छिंदवाड़ा 20, सौंसर 35 व इतवारी का 50 रुपए कर दिया गया है जिसके चलते रेल यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। वही रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन से मांग की है कि रेल किराया की नई सूची तत्काल लगाया जाए।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।