ऊर्जा मंत्री बना रहा बेवकूफ, आधी रात को कह रहा लाइट काटो,, वीडियो वायरल

सिवनी। विकासखंड कुरई के कर्माझिरी क्षेत्र के गांव टिकारी में कुछ लोगों द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने से बिजली कर्मी ने गांव में लगे बिजली के खंभे की लाइन काट दी। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के जो लोग बिजली बिल जमा कर रहे हैं उनकी भी लाइट चली गई। बिजली कर्मी खंभे से बिजली ना काटे, बल्कि गांव के ऐसे लोगों की बिजली काटे जो बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। उनके घरों की बिजली पहले काटे। और जो बिजली बिल जमा कर रहे हैं उनकी लाइन ना काटी जाए।

इससे रुपए जमा करने वाले उपभोक्ताओं को भी खासी परेशानी हो रही है। लाइन काटे जाने से मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे हैं, जिससे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं खेतों में सिंचाई, गाहनी आदि कार्य के लिए बिजली की आवश्यकता होती है।लाइट नहीं रहने से यह कार्य भी प्रभावित हो रहा है। वही लाइन काटने गए बिजली कर्मी के मुंह से ऊर्जा मंत्री के खिलाफ ही बात निकल गई जिसका वीडियो बिजली कर्मी द्वारा बनाया जा रहा था, वह वायरल हो गया।

वीडियो में लाइन काटने गए और बकायादारो की सूची लेकर खड़े कर्मी ने कहा कि यह सब ऊर्जा मंत्री करवा रहे हैं। वह आपको बेवकूफ बना रहे हैं और हमें बिजली अधिकारी द्वारा कहा जाता है कि खंभे से लाइट काटो ऐसे में हम क्या करें? कर्माझिरी टिकारी के लोगों ने कहा कि जो बिल जमा नहीं कर रहे हैं उन्हें दस-पंद्रह साल के लिए जेल भेजो लेकिन जो जमा कर रहे हैं उनके साथ ऐसा बर्ताव ना किया जाए।

यहां बरसात के मौसम में भी कई दिनों तक लाइट नहीं रहती है, जबकि बिजली बिल का पैसा भी जमा किया जाता है। वही ग्रामीणों ने कहा कि लाइन काटने वालों को भी शर्म आना चाहिए कि जो बिजली बिल जमा कर रहे हैं उनकी भी लाइट कैसे काट रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली कर्मी से कहा कि अब यहां दोबारा लाइन नहीं काटना। पहले लाइन जोड़ो फिर यहां से जाना। वहीं बिजली कर्मी ने कहा कि गांव के 135 घरों के बिजली बिल जमा नहीं है। जिनकी बिजली बिल जमा नहीं है उनके ही लाइन काटने की बात बिजली कर्मी ने फिर ग्रामवासियों से कहीं।

रुपए करें वापिस – ग्रामीणों ने कहा कि जिनकी लाइट काटी है और जिसने जमा किए हैं उनके रुपए वापस किए जाएं। ग्रामीणों ने कहा कि मात्र सात सौ आठ सो रुपये जिनके बकाया है उनके भी बिजली लाइन काट दी गई है यह अनुचित है। शहर और गांव में बड़े बाकायदा बहुत है उनको रियासत कैसी दी जा रही है।

https://youtube.com/watch?v=9GbCn5FTlzs

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *