हथियार चमका कर भागे तस्कर, जंगल से सागौन तस्करी के मामले में ट्रक जप्त

सिवनी/छपारा (हाशिम खान)। नेशनल हाईवे 44 से लगे घोघरी गांव के जंगल से छपारा वन विभाग की टीम ने सागौन तस्करी के मामले में एक ट्रक को जप्त किया है बताया जा रहा है कि तस्कर ट्रक में हथियारों के साथ ली आए हुए थे. वन विभाग की टीम जब दबिश दी तब हथियार लहरा कर जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. फिलहाल वन विभाग की टीम ने ट्रक जप्त कर लिया है।

बताया जा रहा है कि वन परिक्षेत्र छपारा की पश्चिम बीट के जंगल में कूप कटाई का सागौन कटा हुआ रखा हुआ था. जिसे तस्कर ट्रक में लोड कर योजना बाद तरीके से ले जाने की तैयारी पर थे. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने दबिश दी.जहां से ट्रक 20 नग सागौन के लट्ठे लोड मिले हैं. जिसकी कीमत 1लाख 81हजार735 रुपए बताई जा रही है. इस मामले में अज्ञात तशकारो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस ट्रक को जप्त करने पर वनरक्षक निरंजन मर्सकोले को मिली मुखबीरी पर पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. बताया जाता है कि इस मामले में कई आरोपी शामिल हो सकते हैं जिस तरीके से भारी भरकम सागौन के लट्ठे ट्रक में लोड करने तस्कर पहुंचे थे जिसमें आसपास के लोग भी इस तस्करी में शामिल हो सकते हैं। वहीं वन विभाग की टीम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इसकी जांच कर रही है।

इस कार्यवाई के दौरान सराहनी भूमि का पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी संजय जयसवाल वनपाल चंद्र विनय सिंह शकीर अब्बास खान वनरक्षक निरंजन मार्शकोले वनरक्षक कृष्ण कुमार वनपाल संतोष विश्वकर्मा वनरक्षक बसंत धुर्वे स्थाई कर्मचारी ओमशंकर यादव सुरक्षा श्रमिक अमरचंद भलावी सुरक्षा श्रमिक रिमलाल उइके सुरक्षा श्रमिक मौजूद रहे जिनकी कड़ी मशक्कत से सागौन तस्करी के मामले में ट्रक जप्त किया गया है गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी तरह का मामला बरघाट में भी सागौन तस्करी का सामने आया था जिसमें वन विभाग की टीम ने दो चार पहिया वाहन और ट्रक भी जप्त किया है वही इस मामले में नेशनल हाईवे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए जिनके पास हथियार होना भी बताया जा रहा है वन विभाग के कर्मचारियों के सामने हथियार लहराते हुए आरोपी फरार हो गए।

ट्रक बरघाट का बताया जा रहा है जिसमें ट्रक के आसपास कलर ब्रदर एस लिखा हुआ है जिसका मालिक बरघाट का रहने वाला है फिलहाल इस मामले में वन विभाग की टीम छानबीन में जुटी है तस्करी के मामले में कितने आरोपी शामिल है जिस पर जांच कार्यवाही जारी है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *