सिवनी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 17 नवंबर को निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के निर्देश जारी किए हैं। जिले के सभी मतदान केंद्रों में कारखाना अधिनियम अंतर्गत कारखानों में कार्यरत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने हेतु कारखाना प्रबंधकों को मतदान दिवस 17 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजनीतिक लिहाज से काफी अहम माने जाने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का आखिरकार एलान हो गया है। इन चुनावों में 16 करोड़ से अधिक मतदाता भाग लेंगे। इनमें छत्तीसगढ़ को छोड़ दें तो बाकी सभी राज्यों में एक चरण में मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में होंगे। शुरुआत मिजोरम की सभी 40 सीटों और छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों से होंगी, जहां सात नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों और छत्तीसगढ़ की दूसरे चरण में शामिल बाकी की 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान की सभी 200 सीटों पर 23 नवंबर और तेलंगाना की सभी’ 119 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम का एलान किया। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले यह आखिरी विधानसभा चुनाव है। इसीलिए इसे लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।