सिवनी। विगत 15 मार्च 2021 को कलेक्टर सभाकक्ष में दोपहर 3 बजे से विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर में जागरूकता शिविर का आयोजन अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया, कार्यक्रम के अवसर पर सर्वप्रथम उपभोक्ताओं को संबोधित करते हए देवेंद्र कुमार खोबरिया (सहायक आपूर्ति अधिकारी सिवनी) द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में वर्णित प्रावधान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि उपभोक्ता बाजार का भगवान होता हैं, उपभोक्ता अपने अधिकारों को भली भांति जाने समझे एवं उनका कड़ाई से पालन करे, आगे श्री खोबरिया ने कहा कि जिला आयोग में एक करोड़, राज्य आयोग में 10 करोड़ तक एवं राष्ट्रीय आयोग में 10 करोड़ से ऊपर के हर्जाना तक के प्रकरण उपभोक्ता दर्ज करवा सकते हैं, नए कानून में भ्रामिक विज्ञापन के संबंध रोक थाम के बारे में उन्होंने बताया कि व्यवहार को रोकने हेतु उक्त कानून में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकारी जांच बिंग हैं जो ऐसे मामलों को अपने संज्ञान में लेकर जांच कार्यवाही कर सुनवाई करते हुए गलत पाए जाने ऐसे निर्माताकर्ता , इंडोर्सर सेलिब्रेटी के विरुध्द 50 लाख रुपये का जुर्माना एवं 5 वर्ष तक की सजा का प्रावधान रखा गया हैं, इसके अतिरिक्त अन्य विभाग के अधिकारियों ने भी अपने विभाग से संबंधित जानकारी उपस्थित उपभोक्ताओं को दिया कार्यक्रम में अंत में श्री डी बी नायर अध्यक्ष अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस संगठन द्वारा बताया कि विगत 20 वर्षो से लगातार सिवनी जिले में उपभोक्ताओं को जागरूक करने का अभियान निरंतर चलाया जा रहा हैं, प्रदेश स्तर में वर्ष 2012 से 2014 तक की अवधि में सिवनी जिले ने प्रदेश में प्रथम पुरुस्कार भी प्राप्त किया हैं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा द्वारा उपभोक्ताओं से आव्हान किया है कि जब तक उपभोक्ता जागरूक नही होंगे अपने अधिकारों को जानेंगे समझेंगे नही, तब तक उनकी समस्या का निदान नही हो सकता, उपभोक्ता जागरूक होकर अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें, आयोजित कार्यक्रम में डीबी नायर अध्यक्ष अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस सिवनी, श्री एस के बिसेन पूर्व जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी सनत कुमार मिश्रा, नापतौल अधिकारी, देवेंद्र कुमार खोबरिया, (सहायक आपूर्ति अधिकारी) हेमंत मेश्राम, प्रतीक कुमार तिवारी, शबनम खान (कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी), हरवंश सिंह ठाकुर सहकारी समिति के पदाधिकारी बंशी ठाकुर, जोगेश ठाकुर सहित अनु विभाग के कर्मचारियों व उपभोक्ताओं की उपस्थिति रही।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

