सिवनी। जिले के बरघाट थाना अंतर्गत सिवनी-बालाघाट मार्ग पर बहरई डिपो के पास जंगल रास्ते पर खुलडोडी नाले में सोमवार रात एक अनियंत्रित बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद तीनों घायल पूरी रात जंगल के नाले में पड़े रहे मंगलवार दोपहर क्षेत्र के ग्रामीणों ने नाले में घायलों को पड़ा देखकर इसकी सूचना बरघाट पुलिस को दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। इसकी सूचना बरघाट पुलिस को मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे लगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 100 डायल, 08 एम्बूलेंस व बरघाट पुलिस के बल ने घायलों को नाले से बाहर निकाला व इलाज के लिए बरघाट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें सिवनी अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
बरघाट थाना के एएसआई आरएस राजपूत ने बताया कि 8 मार्च सोमवार रात कंजई से बरघाट की ओर आ रहे बाइक सवार 3 युवक बहरई गांव के पास खुलडोडी नाले में बाइक अनियंत्रित होने के बाद नाले में जा गिरे, जिससे तीनों घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार फागुलाल पुत्र कैलाश धुर्वे (18) पौनिया गांव निवासी की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो अन्य राहुल तेकाम (18) व रोहित तेकाम (17) निवासी बकोड़ा थाना उगली गंभीर रूप से घायल है। मंगलवार दोपहर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को नाले से बाहर निकालकर इलाज के लिए बरघाट अस्पताल भेज दिया है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। मृतक फागुलाल धुर्वे का शव पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिय गया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
ब्लैक स्पॉट में नहीं किए सुरक्षा उपाय – लगातार सड़क हादसों में लोगों की मौत होने के कारण यातायात विभाग द्वारा बरघाट थाना अंतर्गत बहरई गांव के पास खुलडोडी नाले को ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया था। लेकिन इस स्थान पर सड़क हादसा रोकने सुरक्षा संबंधी कोई उपाय नहीं किए गए है। इसके कारण आए दिन यहां हो रहे हादसों में लोग में अपनी जान गवां रहे हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

