Breaking
8 Dec 2025, Mon

कच्ची सड़क, कीचड से रहवासी हलाकान, उपेक्षा से परेशान

सिवनी। राधाकृष्ण मंदिर के पीछे पृथ्वीराज चौहान वार्ड भैरोगंज जिला सिवनी के निवासी है। मोहल्ले में कच्ची सड़क है जिससे वहां पर कीचड बहुत हो जाता है। कच्ची रोडो में मिटटी के कारण पानी भरा रहता है जिससे आने जाने में बुजर्ग बच्चे गिर जाते है। समस्त मोहल्लेवासी ने बताया कि पक्की सडक न होने के कारण मोहल्ले में अत्याधिक परेशानी का सामना करना पडता है।

समस्त मोहल्लेवासी राधाकृष्ण मंदिर के पीछे पृथ्वीराज चौहान वार्ड भैरोगंज जिला सिवनी, आपसे करबद्ध प्रार्थना करते है कि मुरम बजरी डलवाने की कृपा करें ताकि मोहल्लेवासीयों को आपका जीवन भर उपकार रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *