सिवनी। जिले में मानूसन के पूर्व बारिश का दौर प्रारंभ होने के साथ ही किसानों द्वारा अपने खेतों में खरीफ फसल की बोवनी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। गुरूवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के कई ग्रामों में तेज बारिश हुई है। सिवनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम संगई और जैतपुर कला के बीच से होकर बहने वाली नदी मेें बनी पुलिया में तेज बारिश के चलते बाढ़ आ जाने से लगभग एक से डेढ़ घंटे तक इस मार्ग में आवागमन प्रभावित रहा और दोनों ओर ग्रामीणों की भीड़ बाढ़ देखने के लिए लग गई। उल्लेखनीय होगा कि इस वर्ष बारिश का दौर अप्रैल, मई माह के साथ ही जून में भी जारी रहा, जून माह के दूसरे पखवाड़े से बारिश का दौर थमा और तेज उमस भरी गर्मी ने लोगों को हलाकान करना प्रारंभ कर दिया था। इस वर्ष मानसूनी बारिश लगभग एक से डेढ़ सप्ताह की देरी से आने के आसार है ऐसे में वर्तमान में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विगत दो दिनों से हो रही मानसून पूर्व बारिश मानी जा रही है और इस बारिश को किसानों ने मानूसन की आहट समझकर अपने खेतों में खरीफ फसलों की बोवनी का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिले में किसानों के द्वारा खरीफ मौसम में मक्का, धान के साथ ही सोयाबीन की फसल मुख्य रूप से बोयी जा रही है साथ ही तुवर, उड़द, मूंगफल्ली सहित अन्य फसलों की बोवनी प्रारंभ हो गई है। किसानों के द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये मानसून की तिथि के करीब आते देख खरीफ फसल की बोवनी प्रारंभ कर दी गई। गुरूवार को जिला मुख्यालय में दोपहर के समय लगभग एक घंटे तेज बारिश हुई इसके अलावा जिला मुख्यालय से लगे ग्रामीण अंचलों में भी तेज बारिश दर्ज की गई इसके अलावा बरघाट विकासखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही केवलारी क्षेत्र के कई ग्रामों में भी बारिश हुई। जिला मुख्यालय से लगे लखनवाड़ा से जैतपुर कला होकर हथनापुर जाने वाले मार्ग पर पडऩे वाले कई ग्रामों में हुई तेज बारिश हुई। तेज बारिश के चलते सगई और जैतपुर के मध्य से बहने वाली नदी में बनी पुलिया में बाढ़ आ गई, लगभग डेढ़ से दो घंटे तक बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर से बहने के कारण इस मार्ग पर आवागमन बंद रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।