क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

विधवा आदिवासी महिला को दिलाये गये उसके ट्रेक्टर, बण्डोल पुलिस का सराहनीय कार्य

सिवनी। दिनाँक 20.06.23 को प्रार्थिया विधवा आदिवासी महिला सीता कर्वेति पति स्वं मंगलू कर्वेती 35 साल निवासी ग्राम ढाना(बांकी) थाना बंडोल की हमराह ग्राम लुंगसा निवासी मुकेश कुंजाम पिता नान्होसिंह कुंजाम (पूर्व ग्राम सरपंच, एवं वर्तमान जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनजाति मोर्चा समिति सिवनी) के साथ थाना बंडोल मे उपस्थित होकर थाना प्रभारी बंडोल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति मंगलू कर्वेती की मृत्यु एक वर्ष पूर्व बीमारी मे ईलाज करवाने के दैरान हो गई।

पति मंगलू कर्वेती के द्वारा दो ट्रेक्टर खरिदे गये थे 1. लाल रंग का कुबोटा कंपनी MP22 AB 7030 एवं 2. लाल रंग का महिन्द्रा कंपनी MP22AA7092 का उक्त दोनो ट्रेक्टरो को पति के देहांत होने के बाद उसके भांजो के द्वारा खेती का काम करने के लिये अपने ग्राम लेकर गये थे एँव अब उक्त ट्रेक्टरो को वापस मांगने पर देने से इंकार कर ट्रेक्टरो पर अपना नाम दर्ज कराये जाने दबाव बनाने लगे है।

शिकायत को थाना प्रभारी बंडोल उपननिरी दिलीप पंचेश्वर के द्वारा गंभीरता से ली जाकर तत्काल कार्यवाही करते हुये, प्रार्थिया के भांजे बेनीराम पिता सुम्मीलाल परते निवासी ग्राम सरेखा टोला थाना छपारा एवं राजेश मरकाम पिता चेतराम मरकाम 35 साल निवासी ग्राम कुईया थाना छपारा को ट्रेक्टर एवं दस्तावेज लेकर थाना तलब किया गया एवं दस्तावेज जाँच पड़ताल करने पर पाया गया कि दोनो ट्रेक्टर प्रार्थिया के पति स्वं मंगलू कर्वेती के नाम पर है।

प्रार्थिया के दोनो भांजो को उनके परिजनो एवं रिश्तेदारो के समक्ष समझाया गया एवं विधवा महिला प्रार्थिया की स्थिति से अवगत कराया गया जो भांजो के मान जाने एवं ट्रेक्टर वापस देने पर प्रार्थिया को दोनो ट्रेक्टरो की चाबिया एवं दस्तावेज प्रदाय कर सकुशल थाना से रुकसत किया गया। प्रार्थिया को उसके दोनो ट्रेक्टर वापस दिलाये जाने के सराहनीय कार्य से थाना क्षेत्र के आमजनो एवं प्रार्थी पक्ष द्वारा पुलिस की कार्यवाही को सराहा जा रहा है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *