सिवनी। शंकराचार्य पार्क का 5 करोड़ से ज्यादा की राशि से नवनिर्माण कराया जाएगा। फिलहाल पार्क में 65 लाख से कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। छिंदवाड़ा चौक में 25 लाख रुपए की लागत से शंकराचार्य स्तंभ का निर्माण कराया जाएगा।
पिछले माह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सामने 9 माह पुराना खुलासा करने वाले नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान ने अब एक और धमाका किया है। उन्होंने तत्कालीन सीएमओ नवनीत पाण्डेय को निशाने पर लेते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय में पत्रकारवार्ता कर उन्होंने आरोप लगाया कि अंबेडकर वार्ड स्थित प्राइमरी स्कूल को बिना किसी की परमीशन के नवनीत पाण्डेय ने डिस्मेंटल कराकर वहां मटन व मछली मार्केट का निर्माण कराया। इसके बाद बिना पैसे जमा कराए 48 दुकानें लोगों को आवंटित कर दीं। उन्होंने कहा कि इस नियम विरूद्ध कार्य को लेकर तत्कालीन सीएमओ पाण्डेय पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अध्यक्ष खान व स्वास्थ्य सभापति पार्षद राजिक अकील ने तत्कालीन सीएमओ पाण्डेय पर मॉडल रोड पर पोल लगाने का काम भी गलत तरीके से ट्रायबल को देने, कण्डीपार में पीएम आवास योजना का काम अधूरा छोड़ने वाली कंपनी एडवांस में 3 करोड़ 92 लाख रुपए का अतिरिक्त भुगतान करने का आरोप भी लगाया। 14 जून को ही कंपनी से उक्त राशि व ब्याज के रूप में 2 करोड़ 5 लाख रुपए नगर पालिका के खाते में जमा कराए गए हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष खान ने कहा कि शहर में विकास कार्य लगातार कराए जा रहे हैं। वे बोले कि कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। बताया गया कि शहर के चारों नाले आगे जाकर वैनगंगा में मिलते हैं। इन चारों नालों को एक स्थान पर कनेक्ट कर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जाएगा, ताकि दूषित पानी वैनगंगा नदी में न मिल पाए। इसका प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा। पत्रकारवार्ता में पार्षद चंदन खताबिया, पार्षद जोएब खान भी मौजूद रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।