खेल मध्य प्रदेश सिवनी

सिवनी के हॉकी बालक/बालिका खिलाड़ी बने सोना-चांदी के हकदार

सिवनी। 66वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता ग्वालियर ( मध्यप्रदेश ) में मध्यप्रदेश शालेय सीनियर बालक मध्य प्रदेश हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश प्रांत की टीम को 4-1 गोल कर सोना मे कब्जा किया,
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश बालक टीम अपने सभी लीग मैच क्रम से केरला टीम, कर्नाटक टीम से शानदार जीत कर, प्री क्वार्टर फाइनल मैं छत्तीसगढ़ को 5-0 गोल, क्वार्टर फाइनल मैं कर्नाटक को एवं सेमीफाइनल में देश की मजबूत टीम हरियाणा को, संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था।

बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश बालिका टीम ने डीएवी पंजाब, गुजरात एवं कर्नाटक से जीते, प्री क्वार्टर फाइनल मैं पांडिचेरी को एवं क्वार्टर फाइनल मैं पंजाब टीम को, सेमीफाइनल में हरियाणा टीम को ,अपने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था,
फाइनल मुकाबले में झारखंड के खिलाफ अत्यधिक थकान के कारण टिक नहीं पाई और मध्य प्रदेश बालिका हॉकी टीम को रजत पदक के साथ समझौता करना पड़ा।

मध्यप्रदेश बालक वर्ग में सिवनी से उवेश खान एवं कुलदीप उईके (कुरई), एवं मध्य प्रदेश बालिका हॉकी टीम में सिवनी की पूर्णिमा डेहरिया ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक व रजत पदक ट्रॉफी प्राप्त की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता ग्वालियर के ऐतिहासिक मैदान महिला हॉकी एकेडमी में ब्लू सिंथेटिक एस्ट्रो टर्फ मैं संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में हॉकी एंपायर की भूमिका में सिवनी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री असद खान ने लीग मैच ,प्री क्वार्टर एवं क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल मैच में अपनी निर्णायक भूमिका अदा की, और अपनी उत्कृष्ट अंपायरिंग से सबको प्रभावित किया ,
इस प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश एवं एसजीएफआई की ओर से टेक्निकल ऑफिशियल में श्री देवेंद्र ठाकुर व्यायाम निर्देशक ने समस्त मैचों में टेक्निकल टेबल मैं अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *