भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में सोमवार को भीषण आग लग गई। भवन में आग शाम करीब चार बजे लगी और लगातार फैलती गई। 4 घण्टे तक आग लगी रही। जानकारी मिली है कि भवन में लगे एसी में आग से विस्फोट हो गया। इस वजह से आग और तेजी से फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए भेल और रायसेन जिले से भी फायर ब्रिगेड बुलवाई गई।
आग में दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग की वजह से आसपास दो किलोमीटर के दायरे में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। आग से किसी तरह की जनहानि की सूचना अब तक नहीं है। आग से चार मंजिलों में रखी सभी तरह की फाइलें और सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। आग से तीसरी और चौथी मंजिल पूरी तरह जल गई। जबकि पांचवीं और छठवीं मंजिल भी आग की चपेट में आ गई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।