क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

भैरोगंज निवासी रमेश तिवारी की पत्नी मधु की नृशंस हत्या

सिवनी। नगर के भैरोगंज इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश तिवारी की पत्नी की अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार से मारकर नृशंस हत्या कर फरार हो गए। भैरोगंज महाराजबाग क्षेत्र की घनी आबादी में शाम को हुई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल एफएसएल टीम पहुंचकर जांच में जुटी है।

आरोपी द्वारा मारने में उपयोग किया गया रसोई का सामान

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश तिवारी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधु तिवारी (65) रह रहे हैं। इससे पहले इनके पुत्र व पुत्रवधू वही रहते थे। लगभग 6 माह पहले से घर पर दोनों बुजुर्ग दंपत्ति ही रह रहे थे। शुक्रवार को लगभग 5 बजे रमेश तिवारी घर के समीप मंदिर में प्रतिदिन की तरह वह पूजन करने मंदिर गए तथा पूजन उपरांत वहां कुछ बुजुर्ग साथी के साथ हमेशा की तरह उनके साथ बातचीत करने बैठ गए घर पर सिर्फ अकेली उनकी पत्नी मधु थी।

शाम को घर के समीप रहने वाली रमेश तिवारी की पुत्री नीतू तिवारी अपने मां-पिता से मिलने मायके घर पहुंची जैसे ही घर पहुंची तो वहां घर का अंदर का एक दरवाजा बंद पाया जोर से धक्का मारने पर दरवाजा खुला। अंदर किचन के कमरे में मां को फर्श में पड़े देख वह आस-पास खून देखकर वह घबरा गई और चिल्लाते हुई वह घर के बाहर निकली और घर के सामने रहने वाले अपने मामाजी व आसपास के लोगों को घटना के विषय में बताया।आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो वे सन्न रह गई इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची।

दीवाल में खून के छींटे – इस मामले में उनकी पुत्री ने बताया कि मां के गले में धारदार हथियार से प्रहार किया गया है वहीं उनका मंगलसूत्र पड़ा हुआ था। अलमारी भी खुली थी। संभवतः लूटपाट के इरादे से पहुंचे हत्यारे दरवाजे में हुई आहट की आवाज सुनते ही वह फरार हो गए।

दोनों पुत्र रहते हैं दूर – रमेश तिवारी के 2 पुत्र धर्मेंद्र तिवारी व छोटा पुत्र रविंद्र तिवारी हैं। तथा एक पुत्री जो घर के समीप भैरोगंज में ही निवासरत है। बड़ा बेटा धर्मेंद्र तिवारी शिक्षक जैतपुरकला वे टैगोर वार्ड में पिछले 6 माह से रहने की बात बताई जा रही है। वहीं छोटा पुत्र रविंद्र तिवारी शिक्षक बम्होडी बरघाट परशुराम भवन डूंडा सिवनी कबीर वार्ड में अपने नवीन मकान में रह रहे हैं विगत 6 माह से घर पर बुजुर्ग दंपत्ति रह रहे थे।

जीवित अवस्था की फ़ोटो बीच में

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *