क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

सिवनी: शब्बीर खान, तोहिद, राज उद्दीन व अबरार गिरफ्तार, नगद 2 लाख से अधिक व,,,

सिवनी। कोतवाली सिवनी पुलिस की कार्यवाही। प्रार्थी मोहन दुबे निवासी छिंदवाड़ा चौक सिवनी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01/05/2023 को उनके छिंदवाड़ा बायपास रोड पर स्थित यार्ड से अज्ञात चोरों द्वारा कापर वायर चोरी कर लिया गया है, जिस पर थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अप क्र 405/2023 धारा 379,294,323,506,34 भादवि के प्रकरण भी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त सूचना की प्राप्ती पर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा एसडीओपी सिवनी श्री पुरुषोत्म मरावी एवं थाना प्रभारी कोतवाली को अज्ञात चोरों की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर 1) शब्बीर खान पिता रमजान खान उम्र 33 साल निवासी वार्ड नंबर 13 ए खदान अमन कॉलोनी थाना पार्वती आष्टा जिला सीहो 2) तोहिद उर्फ उमर मोहम्मद पिता रफीक खान उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 4 जैन मंदिर के पास बाड़ी थाना बाड़ी जिला रायसेन 3) राज उद्दीन उर्फ मोंटू पिता पीरखान उम्र 29 साल निवासी डोबोरी थाना कालापीपल जिला शाजापुर द्वारा छिंदवाड़ा रोड स्थित यार्ड से कापर वायर चोरी करना स्वीकार किया गया।

आरोपियों ने चोरी किए गए कापर वायर को कबाड़ी अबरार पिता मोहम्मद इरफान खान उम्र 34 साल निवासी मुकेरि बाड़ी सारंगपुर जिला राजगढ़ को बेचना बताया। उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

इसके अतिरिक्त उक्त आरोपियों द्वारा थाना लखनादौन के ग्राम बम्होडी के पिठैरा आश्रम में स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर नारायण आश्रम पिठैरा बम्होडी के मंदिर में दान-पेटी से नगदी व अन्नपूर्णा जी की चांदी की पादूका व सोने के गहने, मंगलसूत्र कुल जेवरात सोने व चांदी के 05 तोला कीमती 02 लाख 50 हजार रूपये चोरी करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से घटना में शामिल अन्य आरोपी घटना में प्रयुक्त वाहन एवं घटना में चोरी गई शेष संपत्ति की बरामदगी हेतु आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी में – शब्बीर खान पिता रमजान खान उम्र 33 साल निवासी अमन कॉलोनी थाना पार्वती आष्टा जिला सीहोर, तोहिद उर्फ उमर मोहम्मद पिता रफीक खान उम्र 24 साल निवासी जैन मंदिर के पास बाड़ी थाना बाड़ी जिला रायसेन, राज उद्दीन उर्फ मोंटू पिता पीरखान उम्र 29 साल निवासी डोबोरी थाना कालापीपल जिला शाजापुर, कबाड़ी अबरार पिता मोहम्मद इरफान खान उम्र 34 साल निवासी मुकेरि बाड़ी सारंगपुर जिला राजगढ़।

जप्त सम्पत्ति :- 1) नगद 2,23,000/रुपए, 100 किलोग्राम कापर वायर कीमती 85,000/- रुपए। कुल मशरूका :- 3,07000/- रुपए।

सराहनीय कार्य :- थाना कोतवाली से थाना प्रभारी निरीक्षक महादेव नागोतिया, कार्य सउनी देवेंद्र जैसवाल, प्र.आर.- कमलेश बागडे, रामवतार डहेरिया, -134 अमित, आर.-262 नीतेश, आर. 400 अजय, आर. – 343 अभिषेक, आर.-150 रवि एवं थाना लखनादौन से उनि मनीष बंसोड, सउनि एफ. एल. उईके, आर 43 नवनीत, आर.- 715 धनेश्वर, 439 संदीप, आर. 198 अनिल, आर. 620 जयप्रकाश की महत्व पूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *