सिवनी। सक्रिय पूर्व सैनिक संघ सिवनी के तत्वावधान में 23 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे से संगठन की नियमित बैठक में भारतीय सेनाओं आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के सेवा निवृत्त सभी सदस्यों के समक्ष संगठन के संरक्षक के.एल.सनोड़िया के मार्गदर्शन में एवं संगठन के अध्यक्ष बीडी डहेरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के समक्ष संगठन के अध्यक्ष बीडी डहेरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया जिसमें कार्यक्रम की शुरूआत संगठन के वरिष्ठनों द्वारा भारत माता की प्रतिचित्र शहीदे आजम भगतसिंह, सुभाषचंद्र बोस को माल्यर्पण कर समस्त शहीदों का स्मरण एवं नमन किया गया। तत्पश्चात संगठन का बैनर का अनावरण किया गया।
इसके पश्चात संगठन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों जिसमें रामदयाल सनोड़िया, लोकेश बैस, प्रफुल्ल सनोड़िया एवं गोपाल कृष्ठ ठाकुर का उत्साहवर्धन किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।