सिवनी। जिलेवासियों के लिए आज का दिन स्वर्णिम पाल रहा। सिवनी की जनता के लिए आज जो ट्रेन छिंदवाड़ा से जाकर नैनपुर के लिए प्रारंभ की गई है। वह हमारी व छोटी रेल लाइन जो छिंदवाड़ा और नैनपुर के बीच में चला करती थी उसका बड़ा रूप आज देखने को मिला।
हजारों की संख्या में आज सिवनी रेलवे स्टेशन पर सिवनी के आम जनमानस एकत्रित होकर इस बहुप्रतीक्षित क्षण का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही पहली यात्री छिंदवाड़ा से सिवनी रेलवे स्टेशन पहुँची तो सभी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ रेल का स्वागत किया और स्वागत करने के पश्चात ट्रेन भोमा के लिए प्रस्थान की गई।
इस अवसर पर पूरे नगर में हर्ष का माहौल है और सभी लोगों ने सिवनी को मिली इस रेल लाइन के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद दिया है। और यही अपेक्षा की गई है कि जल्द से जल्द रेलवे की और सुविधाएं यहां बढ़ाई जाए। विशेष रूप से चौक चौराहों पर ओवरब्रिज बनाए जाने हैं, उसके लिए आगे की कार्रवाई होगी ताकि आम जनमानस का आवागमन में कोई असुविधा ना हो इस बात की मांग भी की गई है।
केवलारी : स्वतंत्रता के बाद ब्रॉडगेज का सपना साकार भावुकता के साथ लोगों ने किया भव्य स्वागत
केवलारी। आमान परिवर्तन के चलते 30 नवंबर 2015 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नैनपुर जंक्शन से चलने वाली चारों दिशाओं की नैरो ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। 7 साल 5 माह के संघर्ष के पश्चात बड़ी लाइन की ट्रेन का शुभारंभ आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने रीवा से रीवा इतवारी बाया नैनपुर सिवनी एक्सप्रेस का दोपहर 12:40 पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी श्रृंखला में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर डिविजनल रेलवे मैनेजर नागपुर क्षेत्र के नैनपुर जंक्शन से ट्रेन क्रमांक 08286 नैनपुर छिंदवाड़ा ट्रेन का शुभारंभ हुआ। ट्रेन केवलारी में 13:11वजे पहूंची 19 मिनट ठहराव प्रथम आगमन पर ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष पदाधिकारियों ने इलेक्ट्रिक पावर का पूजन ,पायलट, ट्रेन मैनेजर का स्वागत शाल श्रीफल देकर किया गया।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिनंदन पत्र भेंट किया
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमाशंकर महोबिया सुधीर पांडे अध्यक्ष वैनगंगा प्रेस संगठन ,रामशरण प्यासी संचालक शनि देव धाम , सुभाष बघेल पूर्व जनपद अध्यक्ष,कमल सिंह ठाकुर अध्यक्ष जल उपभोक्ता संस्था, राकेश आत्मपूज्य संपादक सूरमा भोपाली टाइम्स, स्वप्निल उपाध्याय संगठन मंत्री ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति,देव सिंह बघेल पूर्व अध्यक्ष कृषि मंडी समिति, शंकर दास वैष्णव, विकराल बघेल पत्रकार, संतोष मोदी अध्यक्ष व्यापारी संघ, आशीष जैन ,गौतम जंघेला ने माननीय श्री आलोक कुमार जनरल मैनेजर एवं माननीया श्रीमती नमिता त्रिपाठी डिविजनल रेल्वे मैनेजर नागपुर के नाम अभिनंदन पत्र लोकोपायलट, ट्रेन मैनेजर एवं स्टेशन अधीक्षक केवलारी को भेट किया ।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
क्षेत्रीय विधायक ने ट्रेन का पूजन रेल कर्मचारियों का स्वागत उपरांत केवलारी से भोमा तक का सफर किया
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ लंबे बर्षो की प्रतीक्षा के बाद आज से शुरू हुई ब्रॉड गेज मैं दौड़ी प्रथम यात्री ट्रेन के स्वागत के लिए नगर व क्षेत्र के लोगों में बड़ा जुनून एवं उत्साह देखने को मिला। केवलारी विधानसभा 116 के विधायक राकेश पाल सिंह ऐतिहासिक शुभ अवसर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रातः सिवनी से केवलारी पहुंचे और बड़े उत्साह और लगन के साथ विधानसभा मुख्यालय से गुजरने वाली इस जीवन रेखा कोअपने साथियों सहित रेलवे स्टेशन पहुंच करके ट्रेन , रेल कर्मचारियों का स्वागत कर अपने साथियों सहित केवलारी से भोमा तक का सफर किया।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति ने खैररांजी और बोथिया पीएच में प्रथम ट्रेन का पूजन किया
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
नैनपुर से 12:40 वजे चलकर प्रथम स्टॉपेज खैररांजी पहुंचने पर ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारी प्रमोद राजपूत, सिंह,यशबंत सिंह राजपूत, शिवम खंडेलवाल के नेतृत्व में गांव वालों ने इलेक्ट्रिक पावर का पूजनऔर कर्मचारियों का स्वागत किया ।इसी तरह ग्राम बोथिया पीएच में ट्रेन पहुंचने पर ब्राडगेज संघर्ष समिति के पदाधिकारी बृजमोहन सिंह बघेल , टिकिट एजेंट नरेंद्र सिंह तिवारी,सेवक राम साहू पार्षद सहित गांव वासियो ने प्रथम ट्रेन का भव्य स्वागत किया।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
बाजा बाजा फूल मालाओं से स्वागत
———————————— ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के साथ क्षैत्रीय विधायक राकेश पाल सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों सहित नगर वासियों ने ट्रेन पहुंचने पर बाजा गाजा से स्वागत कर, इलेक्ट्रिक पावर , लोको पायलट ट्रेन मैनेजर का पुष्प माला पहनाकर के भव्य स्वागत किया।इस मौके पर नगर के प्रबूध्य जनों मे श्री मति सुनीता देवीसिंह बघेल अध्यक्ष नगर परिषद, शिव चौधरी उपाध्यक्ष नगर परिषद, किशोर बामनकर थाना प्रभारी सहित पुलिस थाना का स्टाफ,एल आर बछालिया प्राचार्य सीएम राइज विद्यालय , उपप्राचार्य सीएम राइज विद्यालय एवं अध्यापक गण ,कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद मोदी, सचिन अवधिया मंडल अध्यक्ष भाजपा सहित नगर के सेकडो महिला षुरूष थे।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।