सिवनी/घंसौर। घंसौर जनपद की ग्राम पंचायत ब्योहारी में पंचायत प्रस्ताव पास कर चरनोई भूमि में पशु गाय बैल, भेस,बकरी के आने जाने में रोक के साथ दंड के रूप में पैसे वसूलने का प्रस्ताव पास किए कुछ लोग जिससे पशु संवर्धन और सरकारी योजना प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों की मांग है कि गऊघाट में हर साल पुराण होती है और सेकडो गाय पुराण सुनते सभी ने देखा है वही सरकारी डूब की जमीन, चरनोई भूमि में कुछ लोग उड़द मूंग लगा लिए है जिससे मवेशियों को जाने नही देते है। ग्रामीण मांग करते है की जिनकी राजस्व की स्वयं की भूमि में उड़द मूंग बोए हैं वे अपनी फसल की चारो तरफ फेंसिंग कर फसल सुरक्षित करे।
किसान की स्वयं की जबाबदारी रहे और शेष सरकारी डूब की ओर चरनोई भूमि का सीमांकन कर पशुओं के लिए खाली कराया जावे के सक्त निर्देश जिला प्रशासन राजस्व विभाग दे। साथ में ग्राम पंचायत के इस प्रस्ताव पर भी कार्यवाही करे ताकि किसान पशु संवर्धन को सरकार की मंशा अनुरूप हो सके और गऊ घाट में पुराण सुनने बाली गायों की रक्षा हो सके।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।