सिवनी। 01 अप्रैल 2023 से म.प्र. शासन के निर्देशानुसार शराब दुकानों के पास स्थित अहातो को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, इन निर्देशों का सिवनी जिले में सख्ती से पालन कराया गया। साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों पर मंदिरापान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
इस कार्यवाही में अभी तक सिवनी जिले में कुल 365 प्रकरण दर्ज किये जाकर न्यायालय प्रस्तुत किये गये, यह कार्यवाही मुख्य रुप से सिवनी के अतिरिक्त लखनादौन, छपारा, बरघाट, केवलारी आदि सभी प्रमुख कस्बों में की जा रही है।
आम जनता से अपील है कि यदि किसी सार्वजनिक स्थान, स्कूल, सूने पड़े भवन, अंधेरे मैदान आदि स्थानों पर शराब पीते हुए लोग दिखाई दे तो कृपया इसकी सूचना 9479998001 पर देवे । आपको उक्त स्थान का फोटो भी खींचकर व्हाट्सएप्प नंबर 7587622616 पर भेज सकते है। इसके अतिरिक्त आप संबंधित थाना प्रभारी को इस संबंध मे सूचित कर सकते है। सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जावेगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।