सिवनी। इन दिनों जिले भर के मुख्य मार्गों पर दौड़ रहे वाहन चालकों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों पर ऐसे लापरवाह बाइक चालकों पर पुलिस चालानी कार्यवाही कर रही है तथा समझाइश दी जा रही है। वहीं सोमवार को कांहीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झील ढाबा छुई के समीप मार्ग से गुजर रहे बाइक चालकों की जांच में पुलिस टीम जुटी हुई थी इसी बीच बिना हेलमेट के जा रहे एक बाइक चालक ने चेकप्वाइंट से पहले कार्यवाही से बचने अपनी बाइक को पीछे की ओर घुमाया और तेजी से वापस जाने लगा।
इसी बीच वहां से गुजर रही एक फोर व्हीलर गाड़ी के चालक ने जब देखा कि सामने से आ रहा बाइक कार से टकरा जाएगा तब कार चालक ने तेजी से कार को मोड़ा। जिससे अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे खेत में जा घुसी। यह तो गनीमत रही की कार के खेत में उतरने पर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री सिंगमारे ने दुर्घटना रोकने के लिए कार को तेजी से एक तरफ मोड़ा जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा उतरी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।