सिवनी/छपारा। गैर उपयोगी निर्माणाधीन पुलिया की जांच और गुणवत्ता विहिन स्टॉप डैम निर्माण कार्य मैं रोक लगाने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता रावेन शाह उइके ने जिला कलेक्टर सिवनी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र लिखा है।
पत्र में उल्लेख किया गया है ग्राम पंचायत पायली कौड़िया ग्राम पायली महुआ टोला मैं स्टॉप डेम निर्माण कार्य शासन की योजना अंतर्गत किया जा रहा है जिस पर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई है कि उक्त निर्माण कार्य गैर उपयोगी स्थान एवं गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है जिसमें भारी अनियमितताएं की जा रही है।
इसी तरह गैर उपयोगी निर्माणाधीन पुलिया ग्राम पंचायत कौड़िया ग्राम पायली में नियम विरुद्ध अन्य स्थान बदलकर पुलिया निर्माण कार्य शासन की योजना अंतर्गत हुआ है जिसकी शासकीय स्वीकृति 14 •92 लाख है जिसका नियम विरुद्ध उपयोग किया है जिस पर ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गई है कि उक्त निर्माण कार्य गैर उपयोगी गुणवत्ता विहीन किया गया है।
उपरोक्त कार्यो की तत्काल जांच कार्रवाई करते हुए संबंधों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता रावेन शाह उईके ने 10 अप्रैल को कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिला पंचायत के अध्यक्ष जिला पंचायत के सभापति निर्माण समिति जनपद पंचायत छपारा के अध्यक्ष को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु शिकायत पत्र दिया है जिस पर अभी तक कार्रवाई क्यो नहीं हुई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।